टेक्नोलॉजी

Make Free Call Without Internet Or Recharge Here Is How You Can Do That

Make Free Call Without Internet or Recharge: जैसा कि आप हेडिंग पढ़कर समझ गए होंगे कि आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं कि आप कैसे बिना रिचार्ज डलवाए और इंटरनेट के एक दूसरे से फोन पर बात कर सकते हैं. शायद पढ़ने पर आपको ये यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन ये एकदम सच है. दरअसल, इसके लिए आपको एक ऐप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है. ऐप्लीकेशन का नाम ब्लूटूथ वॉकी टॉकी एंड चैट (Bluetooth Walkie Talkie & Chat) है. इस ऐप्लीकेशन की मदद से आप एक दूसरे से जिंदगी भर के लिए फ्री में कॉल या चैट कर सकते हैं.

आखिर कैसे होती है बिना नेट और सिम के बातचीत

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप्लीकेशन को एक बार इंस्टॉल करना होगा. इंस्टॉल करने के बाद आपको ब्लूटूथ की मदद से दूसरे डिवाइस को कनेक्ट करना होगा. ध्यान दें, जिस व्यक्ति से आप बात करना चाहते हैं उसके मोबाइल फोन पर भी ये ऐप्लीकेशन होना चाहिए और फोन का ब्लूटूथ भी ऑन होना चाहिए. ब्लूटूथ कनेक्ट हो जाने के बाद आप एक दूसरे से फ्री में जितनी चाहे उतनी बातें कर सकते हैं. इस ऐप की रेंज करीब 100 मीटर बताई जाती है. यानी अगर आप एक ही बिल्डिंग में रहते हैं या एक ही ऑफिस में काम करते हैं तो आप फ्री में जिंदगी भर के लिए बातचीत एक-दूसरे से कर सकते हैं. इस ऐप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर एक लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 3.2 की रेटिंग मिली हुई है. सरल भाषा में कहें तो जिस तरह  वॉकी-टॉकी से आसपास में बातचीत हो पाती है ठीक ऐसा ही इस ऐप के जरिए भी आप कर सकते हैं.

आप चाहें तो कितने भी डिवाइस इस ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं. कनेक्ट करने के लिए मोबाइल फोन में ऐप्लिकेशन का होना जरुरी है. एक बार जब आप किसी डिवाइस को कनेक्ट कर लेते हैं तो आपको फिर कॉल करने के लिए वाईफाई एंड रिफ्रेश को ऑन करना होगा. ऐसा करते ही आपको पहले से paired ब्लूटूथ डिवाइसेस की पूरी लिस्ट दिखने लगेगी, जिस ब्लूटूथ डिवाइस पर आप टैप करेंगे, उसे फोन चला जाएगा और इस दौरान पीला रंग स्क्रीन पर दिखाई देगा. जैसे ही सामने वाला व्यक्ति फोन को रिसीव कर लेगा तो ये पीला रंग हरे रंग में बदल जाएगा. ऐप में स्पीकर और म्यूट बटन की सुविधा भी दी गई है.

यह भी पढ़ें: बिना पैसे दिए भी आपको ट्विटर पर मिल सकता है ब्लू टिक, जानिए कैसे?

live reels News Reels

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button