टेक्नोलॉजी

laptop care follow these tips to make your device work longer check details

पढ़ाई से लेकर ऑफिस के काम तक, लैपटॉप कई जरूरतें पूरी करते हैं. कई लोग काम के साथ-साथ एंटरटेनमेंट के लिए भी इसका यूज कर लेते हैं. ऑफिस जाने वालों के लिए फोन की तरह लैपटॉप भी साथ ही रहता है. ऐसे में कई बार फिजिकल डैमेज से लैपटॉप को नुकसान हो सकता है. इसके अलावा कई दूसरे कारणों से भी लैपटॉप खराब हो सकता है. ऐसे में लैपटॉप को लंबा चलाने के लिए कई टिप्स को फॉलो करना जरूरी है. आइए इन टिप्स के बारे में जानते हैं.

फिजिकल डैमेज से बचाएं

लैपटॉप को फिजिकल डैमेज से बचाना जरूरी है. दरअसल, लैपटॉप के अंदर बहुत नाजुक कंपोनेंट लगे होते हैं, जो बड़े झटके से खराब हो सकते हैं. ऐसे में फिजिकल डैमेज रोकना जरूरी है. इसलिए अगर आप ट्रैवलिंग आदि के दौरान लैपटॉप साथ रखते हैं तो इसके लिए अच्छी क्वालिटी का बैग रखना जरूरी है. 

लिक्विड से बचाएं

कुछ लोग काम करते समय गलती से लैपटॉप पर चाय, पानी या दूसरा कुछ लिक्विड गिरा लेते हैं. इससे लैपटॉप के इंटरनल पार्ट्स खराब हो सकते है. इसलिए किसी भी प्रकार के लिक्विड को लैपटॉप से दूर ही रखें.

गर्म तापमान में न करें यूज

ओवरहीटिंग का असर लैपटॉप की बैटरी पर पड़ता है. लगातार गर्म तापमान में काम करने से बैटरी की कैपेसिटी कम हो जाती है. इसलिए हमेशा काम करने वाली जगह पर तापमान ठंडा रखें. इसके लिए कूलिंग पैड का सहारा लिया जा सकता है.  

मालवेयर और वायरस से बचाएं

मालवेयर और वायरस डेटा चोरी करने के साथ-साथ लैपटॉप की परफॉर्मेंस को धीमा कर सकते हैं. वायरस के कारण लैपटॉप अचानक काम करना बंद कर सकता है या आपके पर्सनल डेटा की एक्सेस हैकर्स के साथ में दे सकता है. इसलिए लैपटॉप को वायरस और मालवेयर से बचाना जरूरी है.

सॉफ्टवेयर को करतें रहें अपडेट

कुछ लोग विंडोज अपडेट या सिक्योरिटी अपडेट को नजरअंदाज कर देते हैं. लैपटॉप या मोबाइल समेत किसी भी डिवाइस के सही तरीके से फंक्शन करने के लिए ये अपडेट्स जरूरी होती हैं. इसलिए नियमित तौर पर अपने डिवाइस को अपडेट करते रहें. इससे नए फीचर्स तो मिलते ही हैं, साथ ही बग्स आदि से होने वाले नुकसान का खतरा भी कम हो जाता है.

ये भी पढ़ें-

भारत में शुरू हुई Samsung Galaxy Book5 सीरीज की बिक्री, फीचर्स से लेकर कीमत तक सब जानें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button