Lawrence Bishnoi Rival Bambiha Gang Who Wants To Revenge The Murder Of Sidhu Moose Wala Davinder Bambiha

Bambiha Gang Story: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब की दो गैंग लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जिसमें पहला नाम बिश्नोई गैंग है और दूसरा नाम बंबीहा गैंग का है. एक तरफ बिश्नोई गैंग ने सिद्धू मूसेवाला के हत्या की जिम्मेदारी ली है तो दूसरी तरफ बंबीहा गैंग किसी भी कीमत पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लेना चाहता है. पिछले साल बंबीहा गैंग ने बिश्नोई गैंग को धमकी भी दी थी. इसके अलावा, कहा जाता है कि लॉरेंस गैंग को टक्कर देने के लिए बंबीहा गैंग ने पाकिस्तान से भी मदद ली थी, ऐसी भी चर्चाएं हुई थीं. आइये विस्तार से जानते हैं बंबीहा गैंग की पूरी कहानी और जानते हैं कि वर्तमान में बंबीहा गैंग को कौन चला रहा है.
बंबीहा गैंग की कहानी
पिछले साल राजस्थान के नागौर में कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी. इस गोलीबारी में हरियाणा का गैंगस्टर संदीप विश्नोई उर्फ सेठी मारा गया था और इसकी जिम्मेदारी बंबीहा गैंग और कौशल चौधरी ने ली थी. नागौर हत्याकांड की जिम्मेदारी दविंदर बंबिहा नाम के फेसबुक अकाउंट से ली गई थी. इसके बाद से बंबीहा गैंग का नाम चर्चा में आया था. लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के विरोधी बंबीहा गैंग का नेटवर्क भारत से लेकर आर्मेनिया तक फैला हुआ है. बंबीहा गैंग को चलाने वाले दविंदर बंबीहा को 6 साल पहले ही पुलिस ने ढेर कर दिया था. इसके अलावा, बंबीहा गैंग ने ही जालंधर में इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर संदीप नांगल अंबिया की हत्या को अंजाम दिया था. दिल्ली, हरियाणा के गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई के कट्टर विरोधी सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया और नीरज बवाना गैंग से हाथ मिलाकर बंबीहा गैंग दिल्ली-एनसीआर में अपना नेटवर्क मजबूत करने की कोशिश में है.
किसके हाथ है बंबीहा गैंग की कमान
बंबीहा गैंग को दविंदर बंबीहा ने बनाया था. दविंदर बंबीहा का असली नाम दविंदर सिंह सिद्धू था और वो मोगा जिले के बंबीहा गांव का रहने वाला था. एक समय में दविंदर कबड्डी प्लेयर हुआ करता था. साल 2010 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान एक हत्या मामले में उसका नाम आया था. यह वारदात उसके गांव के दो ग्रुपों में हुई में हाथापाई के दौरान हुई थी. इस मामले में दविंदर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जेल में हो वो गैंगस्टरों के संपर्क में आया और खतरनाक शार्प शूटर बन गया. इस तरह से उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा. 9 सितंबर, 2016 को बठिंडा के रामपुरा के पास गिल कलां में हुई पुलिस मुठभेड़ में दविंदर बंबीहा मारा गया था.
दविंदर के एनकाउंटर के बाद बंबीहा गैंग की कमान गौरव उर्फ लकी पटियाल ने संभाली. लकी पटियाल धनास चंडीगढ़ का रहने वाला है और पंजाब का बड़ा गैंगस्टर है. जो हत्या, हत्या की कोशिश और एक्सटॉर्शन जैसे मामले में जेल में बंद था और फिर आर्मेनिया भाग गया था. लकी पटियाल गैंग में 300 से ज्यादा शूटर शामिल हैं जो हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं. काफी सालों से आर्मेनिया में बैठकर गैंग चला रहे लकी को पंजाब पुलिस प्रत्यर्पण पर भारत लाने में जुटी हुई है. बता दें लकी पटियाल अपने साथी और सदस्यों के साथ व्हाट्सएप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपर्क में रहता है, जबकि उन्हें व्यवसायियों, होटलों और नाइट क्लबों के मालिकों और गायकों से पैसे ऐंठने का निर्देश देता है.
ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई से लेकर अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी तक… जेल से कैसे चलता है खूनी नेटवर्क?