Legends who will not be a part of IPL 2025 MS Dhoni Shikhar Dhawan Dinesh Karthik Piyush Chawla Faf du Plessis


चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी तकरीबन 43 साल के हो चुके हैं. पिछले दिनों ऋतुराज गायकवाड़ ने सीएसके की कप्तानी संभाली. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 माही का आखिरी सीजन है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वहीं, यह साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज तकरीबन 40 साल का हो चुका है. लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 सीजन में फाफ डु प्लेसी नहीं दिखेंगे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का फॉर्म मिला-जुला रहा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने शानदार फिनिश किया था, लेकिन उसके बाद लगातार फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं. लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि 39 बरस के दिनेश कार्तिक आईपीएल 2025 में नहीं खेलेंगे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर पीयूष चावला 35 बरस के हैं, लेकिन इस खिलाड़ी की फिटनेस को देखते हुए माना जा रहा है कि वह आगामी सीजन में नहीं खेल पाएंगे. पीयूष चावला आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में एक हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन लंबे वक्त से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा शिखर धवन आईपीएल में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि 38 साल के शिखर धवन आईपीएल 2025 में नहीं खेल पाएंगे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Published at : 05 Apr 2024 03:29 PM (IST)