मनोरंजन

Kakuda Trailer OUT Sonakshi Sinha Riteish Deshmukh Saqib Saleem movie to release on July 12 on ZEE5

Kakuda Trailer Out: सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख की जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म ‘काकुड़ा’ का दिलचस्प ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद पहली फिल्म होगी. रितेश और सोनाक्षी के साथ इस फिल्म में एक्टर साकिब सलीम भी नजर आने वाले हैं.

दिलचस्प है ट्रेलर

काकुड़ा का ट्रेलर काफी दिलचस्प है. बता दें कि इस फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है. गौरतलब है कि हाल ही में उनकी फिल्म ‘मुंज्या’ रिलीज हुई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है. इसके बाद अब आदित्य एक और इसी तरह की फिल्म लेकर तैयार है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम की तिकड़ी जल्द ही धमाल मचाती हुई नजर आएगी. तीनों सितारों की यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. हालांकि यह फिल्म सिनेमघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर दस्त देगी. काकुड़ा 12 जुलाई से ZEE5 पर स्ट्रीम की जाएगी.

सोनाक्षी सिन्हा ने भी शेयर किया ट्रेलर

सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. निर्देशक आदित्य सरपोतदार की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘काकुड़ा’ के ट्रेलर को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा है कि, ‘खुलेगा रतोडी का राज और क्या है काकुड़ा का श्राप. अब हर मंगलवार, शाम साढ़े सात बजे, दरवाजा खोलके रखना, क्योंकि काकुड़ा आ रहा है.’

यह भी पढ़ें: कभी दिन-रात काम करके कमाती थीं 120 रुपये, अब हैं करोड़ों की मालकिन, ये है भोजपुरी की असली क्वीन की कहानी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button