टेक्नोलॉजी

LIC Services On WhatsApp These Selected Services Will Be Available On One Click To Policyholder

LIC Services On WhatsApp: अगर आपने एलआईसी की पॉलिसी ली हुई है तो अब आपको वॉट्सऐप पर कंपनी कुछ सर्विसेज देगी. यानी आपको कुछ चुनिंदा सर्विसेज के लिए बार-बार एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट या दफ्तर पर नहीं जाना है. 250 मिलियन से भी ज्यादा लोग एलआईसी से जुड़े हुए हैं. ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए एलआईसी ने वॉट्सऐप के साथ पार्टनरशिप की है और 24*7 इंटरएक्टिव सर्विस चैटबॉट की शुरुआत की है. अब पॉलिसी होल्डर घर बैठे एलआईसी से जुड़ी सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं.

घर बैठे एलआईसी की सर्विसेज का लाभ लेने के लिए आपको 8976862090 पर ‘HI’ टाइप करके वॉट्सऐप करना होगा. इसके बाद आपको एलआईसी की तरफ से 11 सर्विसेज की लिस्ट भेजी जाएगी जिसमें से आपको किसी एक सर्विस को चुनना होगा. जिस भी सर्विस को आप चुनेंगे उसका समाधान या उस बारे में जानकारी आपको वॉट्सऐप पर मिलेगी. 

इन 11 सेवाओं का मिलेगा लाभ

एलआईसी पोर्टल पर जिन पॉलिसी होल्डर ने अपनी पॉलिसी रजिस्टर की हुई है वे वॉट्सऐप के जरिए इन सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं. अगर आपने अपनी पॉलिसी आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर नहीं की है तो सबसे पहले आप वेबसाइट पर जाकर इसे रजिस्टर करें. 

live reels News Reels

-बोनस की जानकारी 
-कितना प्रीमियम बकाया है 
-पॉलिसी का स्टेटस 
-लोन लेने की योग्यता 
-लोन की रिपेमेंट 
-लोन का बकाया ब्याज दर 
-प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट
– ULIP स्टेटमेंट ऑफ यूनिट 
-एलआईसी सर्विसेज
–  ऑप्ट-इन या ऑप्ट आउट सर्विसेज

 

LIC चला रही रिवाइवल कैंपेन 

एलआईसी का रिवाइवल कैंपेन 1 फरवरी से 24 मार्च 2023 तक चलेगा. इस कैंपेन के तहत आप एक्सपायर हो चुकी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को रिवाइव कर सकते हैं. एलआईसी ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है जिसमें कंपनी ने बताया कि 1 लाख तक के प्रीमियम पर लेट फीस में 25 फीसदी की छूट दी गई है जबकि 3 लाख तक के प्रीमियम में 25 फीसद की छूट पॉलिसीहोल्डर को मिलेगी. इसी तरह तीन लाख से ज्यादा के प्रीमियम पर 30% की छूट एलआईसी दे रही है. 

यह भी पढ़ें: कोका-कोला से लेकर वनप्लस तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए ये तगड़े स्मार्टफोन, स्पेक्स पर जरा एक नजर मार लें



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button