मनोरंजन

lilliput revealed he never met shah rukh khan even he wrote chamatkar dialouges

Shah Rukh Khan Lilliput: शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर में बहुत शानदार फिल्में की हैं. 90 के दशक में शाहरुख खान अपनी एक्टिंग की वजह से हर जगह छा गए थे. उन्होंने उस कई सुपरहिट फिल्में दी थीं जिसकी वजह से आज भी लोग उन्हें बहुत मानते हैं. उस समय की एक फिल्म चमत्कार भी थी. चमत्कार को लोगों का ढेर सारा प्यार मिला है. इस फिल्म की कहानी बहुत ही शानदार थी साथ ही शाहरुख खान की एक्टिंग भी बेहतरीन थी. इस फिल्म को एमएम फारुकी उर्फ लिलिपुट ने लिखा था. लिलिपुट ने डायलॉग भी बहुत शानदार लिखे थे. उन्होंने हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक खास बात बताई है.

चमत्कार में शाहरुख खान के साथ उर्मिला मातोंडकर और नसीरुद्दीन शाह अहम किरदार निभाते नजर आए थे.फिल्म को राजीव मेहरा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का म्यूजिक भी बहुत शानदार था.

नही मिले शाहरुख खान से
लिलिपुट ने एक इंटरव्यू में बताया कि चमत्कार के डायलॉग उन्होंने लिखे थे. उन्होंने शाहरुख खान के लिए लिखा और वो कभी उसने मिल ही नहीं पाए. उन्होंने कहा- शाहरुख के साथ हमारी कभी बातचीत नहीं हुई. राजीव मेहरा राइटर्स को सेट पर नहीं बुलाते थे. जो भी हम लिखते थे वो फाइनल गोता था. कोई बदलाव सेट पर नहीं किया जाता था. उनका कहना था जितना स्क्रिप्ट में शूट से पहले चेंज करना है तो कर दीजिए. उसके बाद ही शूटिंग होती थी.

दद्दा त्यागी बनकर हुए वायरल
लिलिपुट वेब सीरीज मिर्जापुर में नजर आ चुके हैं. शो में उन्होंने दद्दा त्यागी का किरदार निभाया है. इस किरदार ने उन्हें अलग पहचान दिलाई है. लिलिपुट ने बताया कि अब लोग उन्हें दद्दा त्यागी के किरदार से जानते हैं. मिर्जापुर वेब सीरीज उनके शानदार किरदारों में से एक है. मिर्जापुर के दूसरे सीजन से दद्दा त्यागी एंट्री हुई है और तीसरे सीजन में भी वो नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें: ‘मेरी बीवी, बच्चों को बख्श दो…’, अश्लील वीडियो मामले पर तीन साल बाद राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button