खेल

List Of Indian Batsman Who Got Out On Zero In His Debut Match Abhishek Sharma IND vs ZIM 1st T20 Match Latest Sports News

Abhishek Sharma: जिम्बाव्बे ने पहले टी20 मैच में वर्ल्ड चैंपियन भारत को 13 रनों से हरा दिया. इस तरह सिकंदर रजा की अगुवाई वाली जिम्बाव्बे 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाव्बे ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 34 गेंदों पर 27 रन बनाए, लेकिन 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.

भारत के लिए डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा के लिए दिन अच्छा नहीं रहा. अभिषेक शर्मा 4 गेंदों पर बिना कोई रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह अभिषेक शर्मा टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू मैच में जीरो पर आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. पिछले दिनों आईपीएल में अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया था, लेकिन भारत के लिए पहले टी20 में फेल रहे.

भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने टेस्ट डेब्यू में शतक बनाया था, लेकिन टी20 डेब्यू को यादगार बनाने में नाकाम रहे. पृथ्वी शॉ अपने टी20 डेब्यू में जीरो पर आउट हो गए. हालांकि, पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, लेकिन यह बल्लेबाज अपने टी20 डेब्यू में खाता खोलने में नाकाम रहा.

भारतीय टीम साल 2016 में जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी. इस सीरीज में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने टी20 डेब्यू किया था. इस दौरे की पहली ही गेंद पर केएल राहुल आउट हो गए. इस तरह वह अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. उस मैच में डोनाल्ड तिरिपानो ने केएल राहुल को आउट किया था. साथ ही केएल राहुल टी20 डेब्यू में डक होने वाले पहले भारतीय ओपनर थे.

भारतीय टीम ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उस मैच में महेंद्र सिंह धोनी बिना कोई रन बनाए पवैलियन का रूख कर गए. इस तरह माही डेब्यू टी20 इंटरनेशनल में डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.

ये भी पढ़ें-

Watch: जुम्मे की रात है… सलमान, रणवीर से हार्दिक पांड्या तक, अनंत अंबानी के संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके सितारे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button