Live: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़, मची चीख पुकार… 27 श्रद्धालुओं की मौत | Hathras Bholebaba Satsang Stampede many died and injured latest updates stwn


भोले बाबा सत्संग में भगदड़
उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच जाने की वजह से 27 लोगों की मौत हो गई. यह सत्संग मंगलवार को सिकंदरा राऊ के फुलरई के रतिभानपुर में आयोजित किया गया था. भगदड़ के बाद श्रद्धालुओं को हॉस्पिटल ले जाया गया है. एटा मेडिकल कॉलेज से मृतकों की पुष्टि हुई है, हालांकि बाकी जगहों से आंकड़े सामने आने के बाद मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
बताया जा रहा है कि फुलरई गांव में भोले बाबा का सत्संग आयोजित किया गया था. इसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान ही भक्तों के बीच भीषण गर्मी और उमस की वजह से भगदड़ मच गई. भगदड़ में अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक केंद्र समेत अलग-अलग हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
रतिभानपुर में भोले बाबा नाम से मशहूर बाबा साकार विश्व हरि का सत्संग हर मंगलवार को आयोजित किया जाता है. इसी में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे. ज्यादातर भक्त एटा और हाथरस के रहने वाले हैं.
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
भीषण हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर तत्काल प्रभाव से राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. घायलों को पुख्ता इलाज मुहैया कराने के निर्देश भी दिए गए हैं. सीएम योगी के निर्देश पर घटना की जांच के लिए कमेठी गठित की गई है. अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ अफसर की कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी. इस कमेटी में एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है.
दम घुटने से मची भगदड़
आईजी शलभ माथुर ने बताया है कि सत्संग के कार्यक्रम में जगह कम थी लेकिन भीड़ बहुत ज्यादा हो गई थी. गर्मी और मौसम की मार की वजह से कई लोगों का पंडाला के नीचे दम घुट गया और इसी वजह से भगदड़ मच गई. घायलों के इलाज की व्यवस्था अलग-अलग हॉस्पिटल में कराई गई है. जो गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें बड़े हॉस्पिटल्स में भेजा जा रहा है.
एटा पहुंचे 27 शव
एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि सत्संग में भगदड़ के बाद एटा हॉस्पिटल में अभी तक 27 मृतकों के शव आ चुके हैं. इनमें 23 महिलाएं हैं, 3 बच्चे हैं और 1 युवक शामिल हैं. सभी की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है, और मृतकों के परिजनों से संपर्क भी किया जा रहा है.