भारत

Lok Sabha Election 2024 Bihar CM Nitish Kumar Meets Akhilesh Yadav And Mamata Banerjee To Discuss Opposition Unity 10 Highlights

Lok Sabha Election 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में सोमवार (24 अप्रैल) को उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और यूपी के पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मुख्यमंत्री के साथ रहे. जानिए इस राजनीतिक हलचल से जुड़ी बड़ी बातें. 

1. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को सबसे पहले कोलकाता में टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिले. दोनों नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मिलकर तैयारी करने की जरूरत पर जोर दिया और विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने की वकालत की. 

2. इस बैठक के बाद संयुक्त पीसी में दोनों नेताओं ने इस मुलाकात को सकारात्मक बताया गया. इस बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल रहे. नीतीश कुमार ने कहा कि आज ममता बनर्जी से बेहद सकारात्मक बातचीत हुई. विपक्षी दलों को एकसाथ बैठकर रणनीति तैयार करने की जरूरत है.

3. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा, शासन करने वालों को केवल प्रचार करने में दिलचस्पी है. हम सभी पार्टियों को मिलकर 2024 लोकसाभ चुनाव की तैयारी करनी है. सभी पार्टियां आपस में बातचीत करें और आगे का सब तय करें. आगे जो भी होगा देशहित में किया जाएगा. 

4. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब पता नहीं, ये (बीजेपी) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं. हमारे बीच बहुत अच्छी बात हुई है. आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे. 

5. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बीजेपी के खिलाफ अच्छा काम किया है. मैंने आज इनका स्वागत किया है. हमारे बीच विकास और राजनीति से संबंधित बातें हुई हैं.

6. टीएमसी चीफ ने कहा कि मैंने नीतीश कुमार से केवल एक अनुरोध किया है. जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से शुरू हुआ था. अगर हम बिहार में सर्वदलीय बैठक करें, तो हम फैसला कर सकते हैं कि हमें आगे कहां जाना है. मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है.

7. ममता बनर्जी ने कहा कि हमें यह संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी को बड़ा जीरो बनाना चाहती हूं. वे मीडिया के समर्थन और झूठ से बड़े हीरो बन गये हैं. विपक्षी एकता में कांग्रेस के शामिल होने के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि सभी दल शामिल हैं.

8. नीतीश कुमार इसके बाद अखिलेश यादव से मिलने के लिए लखनऊ पहुंचे. इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सबके एकजुट होने के बाद नेता चुना जाएगा. मुझे नहीं बनना (प्रधानमंत्री) है मैं बस सबको एकजुट कर रहा हूं, अपने लिए मुझे कुछ नहीं चाहिए. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक पार्टियों के साथ बात हो रही है. हमने तय किया है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को देश में हम एकजुट करें और मिलकर सब काम करें ताकि देश आगे बढ़े और बीजेपी से देश को मुक्ति मिले. हम सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

9. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मैं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का स्वागत करता हूं. लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए और बीजेपी को हटाने में हम आपके (नीतीश कुमार) साथ हैं. बीजेपी हटे देश बचे उस अभियान में हम आपके साथ हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है और बीजेपी सरकार को अविलंब हटाने की जरूरत है.

10. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार ने इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. साथ ही वे दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे.

ये भी पढ़ें- 

Pee-gate Case: न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे शख्स ने विमान में दूसरे यात्री पर किया पेशाब, पुलिस को सौंपा गया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button