Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Aamir Khan To Be Son In Law Unique Wedding Procession Reached Venue Danced On Dhol In Shorts ANN

Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) आज बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे (Nupur Shikhare ) संग शादी रचाने जा रही हैं. इस बीच नुपूर शिखरे अनोखे अंदाज में अपनी बारात लेकर वेडिंग वेन्यू पहुंचे. एक फिटनेस कोच होने के साथ-साथ आमिर खान के दामाद एक एथलीट भी हैं. ऐसे में वह मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में दौड़ते-भागते हुए टी-शर्ट और हाफ पैंट में अपनी बारात लेकर पहुंचे.
शॉर्ट्स पहनकर दौड़ते हुए बारात लेकर पहुंचे नुपूर
नुपूर शिखरे आमिर खान की बेटी आयरा खान के साथ शादी करने के लिए वेडिंग वेन्यू पहुंच गए हैं, लेकिन जिस तरह वह शॉर्ट्स पहनकर दौड़ते-भागते हुए अपनी बारात लेकर निकले हैं, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उनकी तस्वीरें सामने आई है जिसमें वह ढोल की धुन पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
होटल के गेट पर बाहर जमकर किया डांस
अनूठे ढंग से बारात लेकर अंदर जाने से पहले नुपूर शिखरे ने होटल के गेट के बाहर ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर डांस भी किया. नुपूर शिखरे जब नाच रहे थे तो उनके साथ उनके घर वाले और दोस्तों ने भी उनके साथ जमकर डांस किया. बारात का यह अनूठा नजारा तकरीबन 10 मिनट तक देखने को मिला.
आज कपल की होगी कोर्ट मैरिज
थोड़ी ही देर में आमिर की बेटी आयरा और नुपूर की रजिस्टर्ड मैरिज होगी. नुपुर शिखरे और आयरा खान पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. पिछले साल नवंबर के महीने में कपल ने धूमधाम से सगाई रचाई थी जिसमें पूरा परिवार और सिर्फ करीबी लोग शामिल हुए थे. नुपूर और आयरा कोर्ट मैरिज के बाद उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां दोनों की ग्रैंड वेडिंग होगी. 8 जनवरी को इस जोड़े की रॉयल शादी होगी.
यह भी पढ़ें- Anupama Spoiler: टीटू ने वनराज को दिखाया आईना, शादी के लिए डिंपी का मांगा हाथ, क्या शाह फैमिली में फिर बजेगी शहनाई?