Lok Sabha Elections 2024 pm modi said Punjab is being governed via remote control in Gurdaspur Lok Sabha seat

Lok Sabha Elections 2024: पंजाब के गुरुदासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए I.N.D.I.A अलायंस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि आज एक ओर बीजेपी और एनडीए है, विकसित भारत का स्पष्ट विजन है, 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है, भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार है. जबकि, दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन घोर साम्प्रदायिक, घोर जातिवादी, घोर परिवारवादी है.
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि I.N.D.I.A अलायंस आए दिन जनता को मूर्ख बनाने के लिए खेल खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग दिल्ली में दोस्ती का दिखावा करते हैं और यहां पंजाब में एक-दूसरे को गाली देते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जनता भी जान गई है कि इन दोनों दुकानों का शटर एक ही है. इस बार कोई दुविधा ही नहीं है, इस बार कोई भी नागरिक अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहता, बीजेपी को वोट दीजिये सरकार बनना तय है.
‘अमरिंदर सिंह ने शहजादे का आदेश मानने से किया था इनकार’
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जब पंजाब में सत्ता में थी तो वह रिमोट से सरकार चलाना चाहती थी, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के शहजादे का आदेश मानने से इनकार कर दिया क्योंकि, वे सेना के जांबाज थे. उन्होंने सीमावर्ती राज्य होने के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी. इसका परिणाम हुआ कि कांग्रेस के शाही परिवार ने उन्हें सत्ता से हटा दिया. पीएम ने आगे कहा कि दुर्भाग्य से आज भी पंजाब को रिमोट से चलाने की कोशिश हो रही है.
क्या फिर पंजाब की सरकार जेल से चलेगी?- PM मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली के दरबारी पंजाब चला रहे हैं, पंजाब के मुख्यमंत्री अपने आप एक फैसला नहीं ले सकते. उन्होंने कहा कि इनके मालिक जेल गए तो पंजाब की सरकार ठप्प पड़ने लगी. हालांकि,1 जून के बाद कट्टर भ्रष्टाचारी फिर जेल जाएंगे तो क्या फिर पंजाब की सरकार जेल से चलेगी?
‘I.N.D.I.A गठबंधन वाले देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने I.N.D.I.A अलायंस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये गठबंधन वाले देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं, ये फिर से कश्मीर में 370 लागू करने की बात कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि इन्हें फिर से कश्मीर में आतंकवाद चाहिए, ये फिर से पाकिस्तान को दोस्ती के पैगाम भेजेंगे, उन्हें गुलाब भेजेंगे और पाकिस्तान बम धमाके करता रहेगा. आतंकी हमले होते रहेंगे और कांग्रेस कहेगी कि कुछ भी हो बातचीत तो करनी होगी.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है… क्या आपको यह सुनकर डर लगता है? यह कांग्रेस वाले कांप रहे हैं, क्या ऐसे लोग देश चला सकते हैं? पीएम ने कहा कि ये नया भारत है ये घर में घुस कर मारता है. सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा.
ये भी पढ़ें: OBC आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, बताया क्या होगा अगला कदम?