मनोरंजन

loksabha elections Result 2024 kangana ranaut wins from mandi anupam kher Ankita Lokhande wished her on social media

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने मंडी में बड़ी जीत हासिल की है. ​​कंगना ने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया है और उन्हें 5,37,022 वोट मिले. उनकी बड़ी जीत के लिए उन्हें सेलेब्स से लेकर फैंस खूब बधाई दे रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कंगना रनौत की जीत पर उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया. 

कंगना रनौत की जीत पर सेलेब्स ने दी बधाई

कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे के बीच काफी करीबी रिश्ता है और अंकिता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कंगना को उनकी बड़ी जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘इस बड़ी जीत के लिए कंगना रनौत को हार्दिक बधाई. आप इसकी हकदार हैं और मुझे पता है कि आप अच्छा बदलाव लाएंगी. मैं हमेशा आपका सपोर्ट करती हूं.’ बता दें कि कंगना और अंकिता ने 2019 में फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में साथ में काम किया था. जब अंकिता बिग बॉस में थीं तो कंगना ने उनके बारे में काफी बातें की थीं. वहीं इससे पहले एक्टर अनुपम खेर ने पोस्ट कर कंगना को बधाई दी.

Kangana Ranaut की जीत पर अनुपम खेर से लेकर अंकिता लोखंडे ने दी बधाई, एक्ट्रेस के लिए लिखी ये बात

अनुपम खेर ने पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘प्रिय कंगना रनौत को उनकी जीत पर बधाई. आप रॉकस्टार हैं. आपकी जर्नी इंस्पायर करने वाली हैं. आपके लिए और मंडी के लोगों के लिए बहुत खुश हूं. आपने साबित किया है कि अगर कोई फोकस के साथ अपना काम करे तो कुछ भी हो सकता है. जय…’


इसी के साथ केआरके ने पोस्ट कर लिखा- ‘चुनाव जीतने की कंगना रनौत को बधाई. इन्होंने फिर से साबित कर दिया कि वो असली राजपूत और फाइटर हैं. इन्होंने साबित किया कि ये हारना जानती ही नहीं.’


वहीं कंगना रनौत ने अपनी जीत के बाद इंस्टाग्राम पर मंडी के लोगों को धन्यवाद दिया और लिखा- ‘मंडी के मेरे सभी परिवारजनों का दिल से आभार. इस समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की. इससे पहले कंगना ने अपने घर पर प्रार्थना की और अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर कीं थी जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया, ‘मां भगवान का रूप है, आज मेरी मां मुझे दही और चीनी खिला रही हैं.’

 

यह भी पढ़ें: ‘साइड एक्टर्स को नहीं देता कोई भाव’, उर्फी जावेद ने टीवी इंडस्ट्री की खोली पोल!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button