टेक्नोलॉजी

Longest Phone Call Conversation As A Single Call Partner This Call Holds Guinness World Record

Longest Phone Call Conversation: स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. इसके बिना सब कुछ मानो अधूरा सा है. मोबाइल फोन के जरिए हम एक दूसरे से वीडियो कॉल, वॉइस कॉल, टेक्स्ट मैसेज आदि कई तरह की चीजें कर पाते हैं. फोन में अगर इंटरनेट हो तो फिर हम दुनिया जहान तक कुछ ही मिनट में पहुंच सकते हैं. आप सभी ने अपने मोबाइल फोन से कभी न कभी किसी व्यक्ति को 10 या 20 मिनट के लिए कॉल जरूर की होगी.

कुछ लोग अपने दोस्तों से लंबी बातचीत करते हैं तो कुछ अपने परिवार जनो से या फिर अपने प्रेमी से. कई लोग तो ऐसे हैं जो घंटो फोन कॉल पर बात करते हैं. कहने का मतलब समान्य तौर पर लोग फोन कॉल पर 1 या 2 घंटे ही बात कर पाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे लंबी फोन कॉल (बतौर इंडिविजुअल) कितने देर की है? शायद नहीं. आज इस लेख के माध्यम से इस बारे में जानिए. 

दुनिया की सबसे लंबी फोन कॉल इतने देर की है

सबसे लंबी फोन कॉल 2012 में रिकॉर्ड की गई थी जहां हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के Eric R. Brewster और Avery A. Leonard ने करीब 46 घंटे 12 मिनट 52 सेकंड और 228 माइल सेकंड तक एक दूसरे से बात की (ध्यान दें, एक दूसरे से न कि कोई टीम में या टीम का हिस्सा होकर ). इन दोनों को 10 सेकंड से ज्यादा चुप रहने की इजाजत नहीं थी. हालांकि हर 1 घंटे के बाद इन्हें 5 मिनट का ब्रेक अपनी स्ट्रेंथ को वापस लाने के लिए दिया जाता था. दरअसल, ये एक चिट-चैट शो था जिसमें लोगों को इन बच्चों को ऑब्जर्व करने के लिए कहा गया था. साथ ही ऑडियंस भी बच्चों से इंटरैक्ट कर सकती थी.

इससे पहले साल 2009 में सुनील प्रभाकर ने सबसे लंबी फोन कॉल का रिकॉर्ड कायम किया था. उन्होंने करीब 51 घंटे फोन कॉल पर बात की लेकिन कॉल के दौरान उनके साथ सिंगल कॉल पाटनर नहीं था. दरअसल, इस कॉल के दौरान वे अलग-अलग लोगों से बात करते थे और एक व्यक्ति से बात करने के बाद कॉल ट्रांसफर की जाती थी. सुनील प्रभाकर ने अपने फोन कॉल की शुरुआत फेमस कार्डियोलॉजिस्ट केके अग्रवाल से की थी जो बाद में आगे ट्रांसफर होते गई. 

ध्यान दें, फिलहाल इंटरनेट और जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक सबसे लंबी फोन कॉल का रिकॉर्ड हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के Eric R. Brewster और Avery A. Leonard  के नाम है जिन्होंने एक दूसरे से 46 घंटे से भी ज्यादा देर तक बात की. यानी इस कॉल के दौरान कॉलिंग पार्टनर नहीं बदला और न ही ये कोई टीम का हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें: वीडियो देखकर महिला ने गवाए मेहनत से कमाए 10 लाख, Telegram पर चालू है ये नया फ्रॉड



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button