मनोरंजन

Loveyapa Box Office Collection Day 3 junaid khan khushi kapoor movie makes unwanted record of superflop of 2025

Loveyapa Box Office Collection Day 3: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की थिएट्रिकल डेब्यू फिल्म लवयापा सिनेमाहॉल में 7 फरवरी को हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडऐस रविकुमार के साथ रिलीज हो चुकी है.

फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बेहद धीमी शुरुआत रही और फिल्म को ठीकठाक रिव्यूज मिलने के बावजूद हिमेश की फिल्म बैडऐस रविकुमार से टफ कंपटीशन मिला. लवयापा अपने पहले वीकेंड के आखिर में है तो जान लेते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

लवयापा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आमिर के बेटे जुनैद की फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में मामूली सा इजाफा हुआ और फिल्म की कमाई बढ़कर 1.65 करोड़ रुपये हो गई.

फिल्म की कमाई से जुड़े आजे के भी शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं. फिल्म ने आज 8:25 बजे तक 1.25 करोड़ रुपये कमाकर टोटल 4.05 करोड़ रुपये कलेक्ट कर लिए हैं. हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.


लवयापा ने बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड

लवायापा ने न चाहते हुए भी एक रिकॉर्ड बना लिया है. दरअसल इस साल अभी तक रिलीज हुई किसी भी फिल्म ने हिट का तमगा नहीं पाया है. स्काई फोर्स, देवा से लेकर शुरुआती दिनों में रिलीज हुई कंगना रनौत की इमरजेंसी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की फिल्म आजाद तक, ये सारी फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं.

फिल्मीबीट के मुताबिक, फिल्म को करीब 50 करोड़ में बनाया गया है और इसकी भी हालत 100 करोड़ में बनाई गई फिल्म आजाद जैसी हो गई है. इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही सबसे कम कमाई करने वाली 2025 की फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है.

इस लिस्ट में पहला नंबर आजाद का था जिसने पहले वीकेंड में 4.55 करोड़ कमाए थे. अब 4.05 करोड़ रुपये कमाकर लवयापा इससे भी कम कमाई के साथ सबसे कम कमाकर फ्लॉप होने वाली 2025 की फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.

लवयापा के बारे में

अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी लवयापा में जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा, आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म जेन जी जनरेशन की लाइफ इश्यूज पर बेस्ड एक एंटरटेनिंग कॉमेडी ड्रामा है.

और पढ़ें: ‘बैडऐस रविकुमार’ ने बजट का 130% निकाल लिया है, अक्षय कुमार से भी बड़े स्टार बने हिमेश रेशमिया!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button