AB de Villiers will play for South Africa Champions in World Championship of Legends season 2

AB de Villiers Return In Cricket: एबी डिविलियर्स ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. डिविलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और 2021 में पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब डिविलियर्स एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार दिख रहे हैं. यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले डिविलियर्स का बड़ा फैसला है.
तो आपको बता दें कि डिविलियर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे. टूर्नामेंट में डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की तरफ से खेलेंगे. वह टूर्नामेंट टीम की कमान संभालेंगे. इस तरह डिविलियर्स की संन्यास के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी होगी.
बता दें कि चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में रिटायर्ड (Retired) और और नॉन कॉन्ट्रैक्टेड (Non-contracted) खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं, जिसमें एबी डिविलियर्स भी शामिल हैं. यह टूर्नामेंट क्रिकेट के दिग्गजों को एक बार फिर मैदान पर उतरने का मौका देता है.
डिविलियर्स ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा था, “मैं अभी एक दिन फिर से क्रिकेट खेल सकता हूं. हालांकि कोई कंफर्म नहीं है. लेकिन मुझे लग रहा है कि मेरे बच्चे मुझ पर दवाब डाल रहे हैं. मुझे लगता है कि मैं उनके साथ नेट्स पर जा सकता हूं. मेरा बेटा मुझे बॉलिंग मशीन के जरिए खिला सकता है. अगर मुझे मजा आता है, तो मैं शायद फिर से कहीं जाकर कैजुअल क्रिकेट खेल सकता हूं.” हालांकि डिविलियर्स ने यह साफ कर दिया था कि वह आईपीएल या दक्षिण अफ्रीका के लिए किसी भी तरह की वापसी नहीं करेंगे.
एबी डिविलियर्स का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि एबी डिविलियर्स ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 191 पारियों में उन्होंने 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक निकले. इसके अलावा वनडे की 218 पारियों में एबी ने 53.50 की औसत से 9577 रन स्कोर किए, जिसमें 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल रहे. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 75 पारियों में डिविलियर्स ने 26.12 की औसत और 135.16 के स्ट्राइक रेट से 1672 रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें…
Watch: रणजी मुकाबले से पहले अभ्यास के लिए पहुंचे किंग कोहली, अरुण जेटली स्टेडिमय में आए नजर