उत्तर प्रदेशभारत

Lucknow Crime: 5 मर्डर के 8 दिन बाद भी बदर फरार, 4 पुलिस टीमें अब तक फेल; बेटे ने पुलिस पूछताछ में क्या कहा?

Lucknow Crime: 5 मर्डर के 8 दिन बाद भी बदर फरार, 4 पुलिस टीमें अब तक फेल; बेटे ने पुलिस पूछताछ में क्या कहा?

अरशद के पिता बदरुद्दीन उर्फ बदर की तलाश में जुटी पुलिस.

लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के एक होटल में आगरा के अरशद ने पिता बदर के साथ मिलकर 30 दिसंबर 2024 को रिश्तों का खून कर दिया था. होटल में मां और चार बहनों की बेटे और बाप ने मिलाकर हत्या कर दी थी. हत्यारे बेटे ने कुछ ही देर में नाटकीय ढंग से नाका थाने में आत्मसमपर्ण कर दिया था, जबकि हत्या में शामिल पिता बदर फरार है. 8 दिन बीत जाने के मर्डर में शामिल बदर को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई.

बदर को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं, जो लखनऊ, आगरा, बदायूं, अजमेर, कानपुर, फिरोजबाद और दिल्ली में संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं, लेकिन बदर तक पुलिस अभी पहुंच नहीं पाई है. पूछताछ में बदर के फिरोजाबाद में छिपे होने की बात सामने आई थी.

पुलिस की एक टीम फिरोजाबाद गई. स्टेशन के आसपास करीब 40 सीसीटीवी कैमरे चेक किया, लेकिन बदर कहीं नजर नहीं आया. पुलिस को शक है बदर कहीं आसपास ही छिपा है. फिलहाल फिरोजाबाद गई पुलिस वहीं पर डेरा डाले हुए है. फरार आरोपी के खिलाफ जल्द ही पुलिस कोर्ट से गैरजमानती वारंट जारी कराकर इनाम भी घोषित करने की तैयारी में है.

अरशद के गांव के 4 लोगों से पूछताछ

पुलिस पांच जनवरी को आगरा से अरशद के गांव से चार लोगों को हिरासत में लखनऊ लेकर आई है. पुलिस ने इन सभी से पूछताछ की. पूछताछ में चारों ने महत्वपूर्ण जानकारी दी. पूछताछ में बदर की जमीन का आधा हिस्सा खरीदने वाले आलिम, पड़ोसी आफताब, जितेंद्र और एक अन्य से पूछताछ की गई. सभी ने अलग-अलग जानकारी दी. बदर कहां जा सकता है, उसको कौन लोग मदद कर सकते हैं. पुलिस ने पुछताछ के बाद चारों को उनके घर ले जाकर छोड़ा. पूछताछ में मिली जानकारी पर पुलिस काम कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदर को गिरफ्तार करेगी.

बदर आखिरी बार कानपुर में सीसीटीवी कैमरे में देखा गया. हालांकि उसके पहले जिस दिन हत्या हुई थी, उसी दिन बदर को पुलिस चौकी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी देखा गया था. पुलिस ने चारबाग और आलमबाग के पास लगे कैमरे को भी खंगाला. उसके बाद पुलिस ने किसी दूसरे कमरे में बदर नहीं देखा है. ऐसा माना जा रहा है कि बदर ऑटो या टेंपो से शहर के बाहर निकल गया.

बेटे ने अब तक पुलिस पूछताछ में क्या कहा?

अरशद और उसके पिता बदरुद्दीन उर्फ बदर ने दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए थे, जिसमें उन्होंने अपने पड़ोसियों को जिम्मेदार ठहराया था. कहा था कि उनके घर पर लोग कब्जा करना चाहते थे. पड़ोसी परेशान कर रहे थे. इस कारण धर्म परिवर्तन करने और घर में मंदिर बनाने की बात कही थी. हालांकि पुलिस की जांच में अब तक किसी भी आरोप की पुष्टि नहीं हुई है. अरशद ने बहनों की हत्या का कारण बताते हुए वीडियो में कहा था कि पड़ोसी उसकी बहनों को बेचना चाहते हैं, गलत नीयत रखते हैं, इसलिए मार डाला.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button