Lucknow Super Giants Player Mitchell Marsh will join the team after recovering from a back injury IPL 2025 sports news

Mitchell Marsh Injury: आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श अपनी बैक इंजरी से ऊबर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिचेल मार्श जल्द ही लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को ज्वॉइन करेंगे. लेकिन मिचेल मार्श की वापसी के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स की परेशानी कम नहीं होगी, क्योंकि यह ऑलराउंडर बॉलिंग नहीं कर पाएगा, महज बैटिंग कर पाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम मैनेजमेंट ने वर्कलोड मैनेज करने के लिए यह फैसला लिया है.
कब तक टीम के साथ जुड़ पाएंगे मिचेल मार्श?
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है, लेकिन मिचेल मार्श का फिट होना एलएसजी के लिए राहत भरी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिचेल मार्श लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के साथ 18 मार्च को जुड़ जाएंगे. वहीं, इसके 4 दिन बाद आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो रहा है. बताते चलें कि आईपीएल में मिचेल मार्श लखनऊ सुपर जायंट्स के अलावा डेक्कन चार्जर्स, पुणे वॉरियर्स, राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं.
ऐसा रहा है मिचेल मार्श का आईपीएल करियर
अब तक मिचेल मार्श ने अपने आईपीएल करियर में 42 मैच खेले हैं. इस ऑलराउंडर ने बतौर बल्लेबाज 127.64 की स्ट्राइक रेट और 19.56 की एवरेज से 665 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में मिचेल मार्श का बेस्ट स्कोर 89 रन है. इसके अलावा उन्होंने 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, आईपीएल में मिचेल मार्श ने बतौर गेंदबाज 15.14 की स्ट्राइक रेट, 8.52 की इकॉनमी और 21.49 की एवरेज से 37 विकेट लिए हैं. मिचेल मार्श का बेस्ट बॉलिंग फिगर 25 रन देकर 4 विकेट है.
ये भी पढ़ें-
BCCI का वो नियम, जिसे देख विदेशी खिलाड़ी हो रहे पसीना-पसीना; 10 बार सोचकर भी नहीं करेंगे यह गलती