लाइफस्टाइल

Lunar Eclipse 2023 Time Today Penumbral Chandra Grahan City Wise Timings In India

Chandra Grahan 2023: आज दुनिया के कई देशों में चंद्र ग्रहण नजर आएगा, 05 मई को लगने वाला साल का पहला उपछाया चंद्र ग्रहण होगा, जिसमें चंद्रमा की सतह धुंधली हो जाती है. ये उपच्छाया चंद्रग्रहण एशिया, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, हिन्द महासागर, प्रशान्त महासागर, अटलान्टिक महासागर और अन्टार्कटिका में दिखेगा.

साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत के कुछ शहरों में भी दिखाई देगा, लेकिन उपछाया चंद्र ग्रहण की धार्मिक मान्यता नहीं होती इसलिए भारत में धर्म कर्म के काम जारी रहेंगे. आइए जानते हैं आपके शहर में चन्द्र ग्रहण का समय.

भारत के इन शहरों में दिखेगा चंद्र ग्रहण 2023 (Chandra Grahan 2023 In India)

dharma reels

भारत में चंद्र ग्रहण का अद्भुत नजारा दिल्ली,  कानपुर, पुणे, मुबंई, ऊटी, चंडीगढ़, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई,  ईटानगर, इंफाल, पटना, सूरत, विशाखापट्‌टनम, रांची, भोपाल, अहमदाबाद, वाराणसी, कोहिमा, उज्जैन, वाराणसी, मथूरा में दिखाई देगा. इन सभी शहरों में चंद्र ग्रहण रात 08.44 से 06 मई को प्रात: 01.00 बजे तक दिखाई देगा.

भारत में चंद्र ग्रहण, फिर भी क्यों नहीं लगेगा सूतक ? (Chandra Grahan 2023 Time)

चंद्र ग्रहण 5 मई 2023 की रात 8 बजकर 44 मिनट से देर रात 01 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण का परमग्रास रात 10 बजकर 52 मिनट पर होगा. ग्रहण की अवधि 04 घंटे 15 मिनट की होगी. यह एक उपच्छाया ग्रहण है इसीलिये हिन्दुओं द्वारा किये जाने वाले किसी भी धार्मिक संस्कार के लिये यह ग्रहण मान्य नहीं होगा. इसमें धार्मिक कार्य किए जा सकते हैं. यही वजह है कि भारत में चंद्र ग्रहण दिखने के बाद भी सूतक काल नहीं लगेगा. उपच्छाया वाले चन्द्रग्रहण नग्न आँखों से दृष्टिगत नहीं होते हैं इसलिए इन्हें उपकरणों या फिर कैमरा आदि की मदद से देखा जा सकता है.

क्या है उपछाया चंद्र ग्रहण ? (penumbral lunar eclipse 2023)

पूर्ण चंद्रग्रहण और आंशिक चंद्रग्रहण के बीच की भी एक स्थिति होती है उसे उपच्छाया चंद्र ग्रहण कहते हैं. उपछाया चंद्र ग्रहण में चंद्रमा पर पृथ्‍वी के बाहरी हिस्‍से की छाया ही पड़ती है और इसका प्रभाव यह होता है कि चंद्रमी सतह पर हल्‍का सा धुंधला और मटमैला दिखाई देता है. इसमें चंद्रमा का कोई भाग कटा हुआ दिखाई नहीं देता है.

Chandra Grahan 2023: वैशाख पूर्णिमा पर आज चंद्र ग्रहण, जानें सूतक, परमग्रास काल और ग्रहण का समय

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button