Madgaon Express Box Office Prediction day 1 Kunal Khemu’s directorial debut movie opening day collection

Madgaon Express Box Office Prediction: बॉलीवुड की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ को लेकर दर्शकों के अच्छा खासा बज बना हुआ है. इस फिल्म के साथ कुणाल खेमू निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं.
फैंस को गुदगुदाने के लिए आ रही है ‘मडगांव एक्सप्रेस’
मूवी में दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. ‘फुकरे’ जैसी सफल कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म बनाने वाले निर्माता फरहान अख्तर फिल्म मडगांव एक्सप्रेस के जरिए एक बार फिर बड़े पर कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नजर आने वाले हैं. बता दें कि ये फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक गेने वाली है.
ओपनिंग डे पर होगी शानदार शुरुआत
आज यानी 21 मार्च से मेकर्स ने दर्शकों के लिए एडवांस बुकिंग विंडो खोल दी है. सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने एडवांस बुकिंग की घोषणा की है. वहीं टेली चेकर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुणाल खेमू की ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 3-5 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है.
बता दें कि फिल्म की गोवा ट्रिप पर बेस्ड है. वहीं फिल्म के प्रमोशन के दौरान कृणाल ने बताया कि फिल्म की कहानी दिल चाहता है की याद दिलाती है. फैंस भी इस अनलिमिटेड एडवेंचर को एंजॉय करने के लिए बेताब हैं. वहीं खबरें हैं कि फिल्म में फुकरे फ्रेंचाइजी के हीरोज पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा का दिलचस्प कैमियो हो सकता है.’
इस फिल्म से होगा क्लैश
बता दें कि इस शुक्रवार को एक बार फिर से दो फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलने वाला है. 22 मार्च को मैडगांव के साथ रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म के जरिए रणदीप हुड्डा अपना डायरेक्टोरियस डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में रणदीप हुड्डा राजनेता और क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभा में नजर आने वाले हैं. वहीं ये देखना रोमांचक होगा कि कॉमेडी या बायोपिक में से कौन सी फिल्म फैंस का दिल पाने में सफल रहेगी.
ये भी पढ़ें: जब डूबने लगा था सलमान खान का करियर, साउथ के इस सितारे ने पार लगाई थी डूबती नैया, रातोंरात पलट दी थी किस्मत