उत्तर प्रदेशभारत

Mahakumbh LIVE Updates: संगम पर अमृत स्नान जारी, आस्था डुबकी लगाने के बाद क्या बोला किन्नर अखाड़ा

  • 03 Feb 2025 07:40 AM (IST)

    अखाड़ों का संगम पर अमृत स्नान जारी, साधु-सतों ने सीएम योगी को दी बधाई

    स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा, “सभी 13 अखाड़ों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. हमने गंगा मां, भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. सभी नागा बहुत उत्साहित हैं. यह हमारा तीसरा ‘अमृत स्नान’ था. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने 13 अखाड़ों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की. जो लोग ‘सनातन धर्म’ का पालन नहीं करते हैं उन्हें इस ‘शाही स्नान’ से सबक लेना चाहिए और देखना चाहिए कि आज भी सनातन साधुओं के साथ है और साधु सनातन के साथ हैं.”

  • 03 Feb 2025 07:24 AM (IST)

    जूना अखाड़े के नागा साधुओं ने लगाई डुबकी

    जूना अखाड़े के नागा साधु बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के रूप में संगम पर डुबकी लगाई.

  • 03 Feb 2025 07:14 AM (IST)

    पीएम मोदी और योगी की वजह से आज स्नान कर सके- स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज

    जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा, “यह पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो पाया है.”

  • 03 Feb 2025 06:56 AM (IST)

    त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं हजारों साधु-संत- देखें वीडियो

    महाकुंभ मेला क्षेत्र में त्रिवेणी संगम पर ड्रोन से वीडियो लिया गया है, जिसमें हजारों साधु-संत बसंत पंचमी के अवसर पर तीसरे अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं.

  • 03 Feb 2025 06:56 AM (IST)

    त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर रहे साधु-संतों पर की गई फूलों की वर्षा

    प्रयागराज: बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर रहे साधु-संतों पर फूलों की वर्षा की गई.

  • 03 Feb 2025 06:52 AM (IST)

    जनता के कल्याण के लिए पवित्र डुबकी लगाऊंगा: स्वामी अवधेशानंद गिरि

    जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि मैं ‘अमृत स्नान’ के लिए जा रहा हूं. मैं जनता के कल्याण के लिए पवित्र डुबकी लगाऊंगा, हम सभी एक हैं.

  • 03 Feb 2025 06:51 AM (IST)

    अमृत स्नान के लिए पहुंचे जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि

    बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज महाकुंभ 2025 के तीसरे अमृत स्नान के लिए जुलूस का नेतृत्व करते हैं.

  • 03 Feb 2025 06:34 AM (IST)

    ‘अमृत स्नान’ के लिए पहुंचा जूना अखाड़ा

    जूना अखाड़ा बसंत पंचमी के अवसर पर ‘अमृत स्नान’ के लिए पहुंचा.

  • 03 Feb 2025 06:33 AM (IST)

    बसंत पंचमी की सभी को शुभकामनाएं: स्वामी भावेंद्र गिरि

    प्रयागराज: बसंत पंचमी पर ‘अमृत स्नान’ के बाद, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के स्वामी भावेंद्र गिरि ने कहा कि मैं बसंत पंचमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं. यह एक बहुत ही पवित्र स्थान है क्योंकि यहां तीन नदियों – गंगा, यमुना और सरस्वती का पवित्र संगम है. मैंने विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की.

  • 03 Feb 2025 06:20 AM (IST)

    तीसरे अमृत स्नान के मौके पर CM योगी ने श्रद्धालुओं को दी बधाई

    महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई.

  • 03 Feb 2025 06:17 AM (IST)

    बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे सीएम योगी

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे एवं आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. प्रथम अखाड़े का स्नान सकुशल संपन्न हो गया है.

  • 03 Feb 2025 06:16 AM (IST)

    सशक्त और शिक्षित भारत के लिए पवित्र डुबकी लगाऊंगा: स्वामी अवधेशानंद गिरि

    जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज का कहना है, मैं ‘सशक्त भारत’, शिक्षित ‘भारत’ के लिए पवित्र डुबकी लगाऊंगा. हम पर्यावरण की रक्षा के लिए भी जागरूकता पैदा करना चाहते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं.

  • 03 Feb 2025 06:13 AM (IST)

    निरंजनी अखाड़े के प्रमुख कैलाशानंद गिरि महाराज ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई

    उत्तर प्रदेश: निरंजनी अखाड़े के प्रमुख कैलाशानंद गिरि महाराज और निरंजनी अखाड़े के अन्य साधुओं ने बसंत पंचमी के अवसर पर तीन नदियों – गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई.

  • 03 Feb 2025 06:11 AM (IST)

    ‘स्नान’ बहुत भव्य है और सभी लोग सरकार को आशीर्वाद दे रहे हैं: महंत रवींद्र पुरी

    बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि ‘स्नान’ बहुत भव्य है और सभी लोग बहुत खुश हैं और सरकार को आशीर्वाद दे रहे हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए हैं’.

  • 03 Feb 2025 06:08 AM (IST)

    बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज ने विशेष बसें चलाईं

    उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर लगे आस्था के जन समागम में बसंत पंचमी स्नान पर्व के लिए शटल और आरक्षित बसें लगाई हैं.प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि महाकुंभ में दो फरवरी की शाम तक करीब 35 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगा ली है. उप्र रोडवेज ने बसंत पंचमी के स्नान पर्व में आगंतुकों की वापसी के लिए 2500 बसें अलग से आरक्षित कर ली हैं. महाकुंभ क्षेत्र से चार अस्थाई बस स्टेशन पहुंच रहे आगंतुकों के लिए हर 15 मिनट में रोडवेज बस मिलेगी.

    बयान में कहा गया कि इसमें सबसे अधिक 1500 बसें झूसी में बनाए गए रोडवेज के अस्थाई बस स्टेशन के लिए निर्धारित की गई हैं. वहीं, लखनऊ की ओर जाने के लिए बेला कछार में बनाए गए बस स्टेशन में 600 बसें, कानपुर की तरफ जाने वाले आगंतुकों के लिए नेहरू पार्क बस स्टेशन में 300 और मिर्जापुर बांदा की तरफ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लेप्रोसी अस्थाई बस स्टेशन में 100 रोडवेज बसें आरक्षित हैं.

    इसके अलावा, नजदीक के स्थानों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 550 शटल बसें मौजूद हैं. रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक हर दो मिनट में शटल सेवा उपलब्ध रहगी. बस स्टेशन पर भीड़ न होने पाए इसके लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है.

  • 03 Feb 2025 06:05 AM (IST)

    बसंत पंचमी पर विभिन्न अखाड़ों के साधुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई

    बसंतपंचमी के शुभ अवसर पर विभिन्न अखाड़ों के साधुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई.

  • 03 Feb 2025 06:03 AM (IST)

    अब तक 16 लाख से श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान

    वसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी के घाटों से बड़ी संख्या में भक्तों के अमृत स्नान के लिए पहुंचने की खबर है. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार आज 16.58 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है.



  • Show More

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button