जुर्म

Maharashtra Crime Rape Of 20 Year Girl Over Offering Lift In Auto Rickshaw In Panvel One Accused Arrested Other Absconding ANN

Maharashtra Panvel Rape Case: नवी मुंबई के पड़ोसी शहर पनवेल में ऑटोरिक्शा में लिफ्ट देने के बहाने महिला से रेप करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा फरार है. पुलिस के मुताबिक पनवेल में रविवार देर रात एक 20 वर्षीय महिला के साथ 2 लोगों ने बलात्कार किया. जिसके बाद सीसीटीवी कैमरों के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पीड़ित महिला नवी मुंबई के खोपोली से काम के सिलसिले में पनवेल आई थी. रात करीब 2 बजे महिला के साथ ये घटना हुई. दरअसल पीड़िता कहीं जाने के लिए रिक्शे का इंतजार कर रही थी, तभी दोनों आरोपियों ने महिला से संपर्क किया और उससे कहा कि अभी देर रात का वक़्त है और सड़क पर अकेले इंतजार करना उसके लिए सुरक्षित नहीं था, इसलिए रिक्शा दिलाने की मदद के बहाने उसे आगे की तरफ लेकर गए. 

महिला को छोड़कर भागे आरोपी
फिर आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और घर ले जाने की जगह रेलवे ट्रैक के पास एक सुनसान इमारत के टेरिस पर ले गए और बलात्कार किया. दोनों आरोपी अविनाश और सूरज ने बारी-बारी से बलात्कार किया और महिला के सिर पर हमला कर फ़रार हो गए. जब महिला चिल्लाई तो आरोपी उसे छोड़कर भागे. जिसके बाद महिला ने पुलिस स्टेशन में जाकर मामला दर्ज करवाया. महिला की शिकायत के बाद में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर दोनों की पहचान की, एक आरोपी को पास के एक झुग्गी इलाके से गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा अभी तक फरार है . 

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार किया गया. इस फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों आरोपी महिला को इमारत में लेकर जा रहे हैं. फिलहाल दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. 

ये भी पढ़ें – Mumbai Rape Case: मुंबई में 6 साल की बच्ची के साथ घर में किया दुष्कर्म, पुलिस ने 35 साल के शख्स को किया गिरफ्तार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button