मनोरंजन

malaika arora made new tattoo sabr shukr revealed the meaning of it

Malaika Arora tattoo: मलाइका अरोड़ा हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. वो अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर छाई रहती हैं. मलाइका अब तक कई टैटू बनवा चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में  एक टैटू बनवाया है जिसके बारे में उन्होंने बात की. मलाइका हाल ही में एक इवेंट में गई थीं जहां पर उनकेनए टैटू ने सबकी अटेंशन अपनी तरफ खींची है. मलाइका ने अपने नए टैटू के बारे में बात की. मलाइका ने खुद अपने टैटू का मतलब बताया है. ये टैटू उनकी लाइफ में कुछ एड कर रहा है.

मलाइका अरोड़ा ने ईटाइम्स से खास बातचीत में टैटू के बारे में बात की. उन्होंने कहा-  मेरे लिए टैटू जिंदगी के उस प्वाइंट पर आए हैं.  मैं ये ऐसे ही नहीं बनवाती हूं. इसका पर्सनल मीनिंग है.  साल 2024 मेरे लिए मुश्किल रहा है.

ये है टैटू का मतलब
मलाइका अरोड़ा ने अपने हाथ पर सब्र और शुकर लिखवाया है. मलाइका ने अब अपने इस टैटू का मतलब बताया है. उन्होंने कहा सबर का मतलब पेशेंस और शुकर का मुतलब ग्रैटिट्यूड होता है.  ये शब्द मेरे साथ जब से हैं जब मैं ये सोचती हूं कि मैं पिछले साल की तुलना में मैं आज कहां हूं.


बता दें साल 2024 मलाइका के लिए बहुत मुश्किल रहा है. उनके पिता अनिल मेहता इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे. वहीं दूसरी तरफ उनका अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हो गया था. पिता के निधन के बाद अर्जुन कपूर मलाइका के साथ खड़े रहे थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका इन दिनों रेमो डिसूजा के साथ रियलिटी शो को जज करती नजर आ रही हैं. मलाइका अपने डांस की वजह से फेमस हैं और उन्हें इस वजह से काफी पसंद किया जाता है. साथ ही शो में वो एक ग्लैमर भी एड करती हैं. मलाइका कई रियलिटी शो जज कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: ‘रियलिटी शोज स्क्रिप्टेड होते हैं’, कोरियोग्राफर Terence Lewis ने किया शॉकिंग खुलासा, बोले- ‘ये सब TRP के लिए…’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button