भारत

Maharashtra Shiv Sena Leader Video Aditya Thackeray Close Aide Arrested For Tampering With Videos SIT Will Investigate Matter

Maharashtra Political Drama: महाराष्ट्र सरकार शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे और पार्टी की उप-नेता शीतल म्हात्रे के एक वीडियो से छेड़छाड़ करने के आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करेगी. महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

वहीं पुलिस ने इस प्रकरण के सिलसिले में उद्धव ठाकरे गुट के एक नेता को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस मामले में अब तब पांच व्यक्ति गिरफ्तार किए जा चुके हैं. देसाई ने विधानसभा में कहा कि एसआईटी का नेतृत्व एक वरिष्ठ आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी करेंगे.

इस मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके हैं 4 लोग

इससे पहले दिन में, शिवसेना की यामिनी जाधव और मनीषा चौधरी ने सदन में इस मुद्दे को उठाया और उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के वीडियो से ‘‘छेड़छाड़’’ की. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, स्थानीय सांसद गोपाल शेट्टी और मनीषा चौधरी खुद भी मौजूद रही थीं. मंत्री ने कहा कि पुलिस ने पहले चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनमें विनायक दावरे (26) भी शामिल हैं, जो उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) के सोशल मीडिया प्रदेश समन्वयक हैं. उन्होंने कहा कि दावरे ने छेड़छाड़ किया गया वीडियो फेसबुक पर शेयर किया था जबकि अन्य तीन ने इसके प्रसार में मदद की थी.

पांचवां गिरफ्तार नेता आदित्य ठाकरे का करीबी

इस बीच, एक अधिकारी ने यहां बताया कि मुंबई पुलिस ने सोमवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता साईनाथ दुर्गे को वीडियो से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार कर लिया. दुर्गे, आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी बताए जाते हैं. अधिकारी ने कहा कि पहले गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी 15 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गए हैं.

आरोपियों पर लगी हैं कई संगीन धाराएं

अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354, 509, 500 और आईटी एक्ट के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें

Assam: असम के मटिया डिटेंशन सेंटर में ही रहेंगे सभी अवैध विदेशी, ट्रांसफर करने का काम हुआ पूरा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button