खेल

Chennai ODI Dog Entered During Live Match Photo & Video Goes Viral On Social Media IND Vs AUS

Chennai ODI Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों सीरीज का निर्णायक मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. वहीं, इस मैच का एक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान स्टेडियम में एक कुत्ता घुस गया. जिसके बाद कुछ देर के लिए खेल को रोकना पड़ा. हालांकि, इसके बाद मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों की मदद से कुत्ते को बाहर निकाला गया, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बहरहाल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, ऐसा बेहद कम देखा जाता है कि किसी लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में कुत्ता या कोई अन्य जानवर मैदान के अंदर आ जाए. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी बात रख रहे हैं. वहीं, इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 48.2 ओवर में 267 रनों पर सिमट गई.

अब तक ऐसा रहा मैच का हाल 

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. इसके अलावा एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टॉयनिस और सीन एबट ने क्रमशः 38, 33, 25 और 26 रनों का योगदान दिया. वहीं, भारत के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को 2-2 कामयाबी मिली. फिलहाल, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. हालांकि, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 10 विकेट से हराया.

ये भी पढ़ें-

Virat Kohli Rankings: 12 साल तक भारतीय बल्लेबाजों में टॉप रैंकिंग पर रहे कोहली, अब शुभमन गिल निकले आगे

Mumbai Indians: Kieron Pollard ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को दी दिलचस्प सलाह, पढ़ें किस नाम से बुलाने को कहा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button