खेल

Maheesh Theekshana not happy with sri lanka team T20 World Cup 2024 Shedule SA vs SL sports news | SL vs SA: हार के बाद आंसू नहीं रोक पाया श्रीलंकाई खिलाड़ी, कर दिया बड़ा दावा, कहा

Maheesh Theekshana On SA vs SL: सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थी. लेकिन श्रीलंका को करारी हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 19.1 ओवर में 77 रनों पर सिमट गई. यह टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका का सबसे कम स्कोर है. वहीं, इस हार के बाद श्रीलंकाई टीम की जमकर फजीहत हो रही है. बहरहाल, अब श्रीलंका के स्पिनर महीष थीक्षणा दर्द झलका है. साथ ही उन्होंने आईसीसी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.

‘हमारे लिए ये सही नहीं है, हर मैच के बाद हमें…’

श्रीलंका के स्पिनर महीष थीक्षणा ने कहा कि उनकी टीम का जो शेड्यूल है वो काफी खराब है, श्रीलंका को ग्रुप चरण के चार मैच अलग-अलग मैदानों पर खेलने हैं, इतना ही नहीं, न्यू यॉर्क में श्रीलंकाई टीम जिस होटल में रुकी थी वहां से मैदान एक घंटे 40 मिनट की दूरी पर था. महीष थीक्षणा कहते हैं कि श्रीलंकाई टीम को अभ्यास मैच के बाद घंटों तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा था क्योंकि फ्लाइट में देरी हो गई थी. हमारे लिए ये सही नहीं है, हर मैच के बाद हमें दूसरे शहर में जाना होगा क्योंकि हम अपने चार मैच अलग-अलग मैदानों पर खेल रहे हैं, ये सरासर गलत है.

‘हमें रात के आठ बजे जाना था लेकिन हम सुबह के पांच बजे…’

महीष थीक्षणा आगे कहते हैं कि जो फ्लाइट हमने फ्लोरिडा से मियामी के लिए ली थी उसके लिए हमें आठ घंटे इंतजार करना पड़ा था, हमें रात के आठ बजे जाना था लेकिन हम सुबह के पांच बजे फ्लाइट में थे, ये हमारे साथ काफी गलत है, लेकिन जब आप मैदान पर खेलते हैं तो ये मायने नहीं रखता. साथ ही उन्होंने कहा कि कई ऐसी टीमें हैं जिनको एक ही मैदान पर मैच खेलने हैं और उनका होटल भी मैदान से 14 मिनट की दूरी पर है, लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं है.

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2024: फैंस के लिए अच्छी खबर! इस चैनल पर फ्री में देख सकेंगे भारत के सभी मैच

क्या शोएब मलिक से तलाक के बाद किसी को डेट कर रही हैं Sania Mirza? टेनिस स्टार ने खुद दिया जवाब

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button