Malaika Arora looks killer flaunt body share BTS moments from Manish Malhotra Dubai show

Malaika Arora Looks: मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दुबई से मनीष मल्होत्रा के फैशन शो की एक झलक शेयर की. मलाइका ने ग्लैमरस इवेंट से कुछ पलों को शेयर किया, इसमें उन्होंने फैंस को बैकस्टेज झलक दिखाई. फोटोज में मलाइका अपने बालों को संवारते हुए एक रेड गाउन में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं.
दूसरे फोटो में मलाइका कैमरे की ओर पीठ करके पोज देती हैं. फैशनिस्टा एक शानदार नेकलाइन के साथ फुल-लेंथ रेड बैकलेस गाउन में ग्लैमरस लग रही थीं. उनका ये अंदाज वायरल है.
मलाइका ने गाउन के साथ क्लासिक गोल्डन ओपन-टो हील्स पहनी थी और एक्सेसरीज को कम से कम रखा था. अपने मेकअप के लिए, उन्होंने ब्रोंज्ड ग्लो अपनाया, सन-किस्ड लुक पाने के लिए कॉन्टूर और ब्रॉन्जर के साथ एक फ्लॉलेस बेस चुना. उनके बालों को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया गया था.
इसके अलावा मलाइका ने नो मेकअप लुक में भी फोटोज शेयर की. तस्वीर में ‘छैया छैया’ गर्ल पूल के किनारे आराम करती नजर आ रही हैं. वो बिकिनी पहने नजर आईं. तस्वीरें शेयर करते हुए अरोड़ा ने कैप्शन में लिखा, “हबीबी दुबई….” उन्होंने रैंप से मनीष मल्होत्रा की एक तस्वीर भी पोस्ट की.
मनीष ने दुबई फैशन वीक 2025 में अपने नए कलेक्शन को शोकेस किया. डिज़ाइनर का हौंसला बढ़ाने के लिए मलाइका अरोड़ा, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, संजय दत्त और करण जौहर जैसी हस्तियां शामिल हुईं. ग्रैंड फिनाले के लिए मल्होत्रा ने सुपरमॉडल एड्रियाना लीमा को स्टेज पर बुलाया. उन्होंने एक शानदार सेलेस्टियल ग्रे स्ट्रैपलेस गाउन में रैंप पर जलवा बिखेरा.
इवेंट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मनीष ने लिखा, “हमारा पहला वर्ल्ड कलेक्शन: शो से दुबई के पल हमेशा मेरे लिए खास रहेंगे…”
ये भी पढ़ें- Badass Ravikumar Box Office Collection Day 2: ‘बैडऐस रविकुमार’ ने निकाला बजट का 125%, 2 दिन में बनी बड़ी हिट!