Malaika Arora On Her Injury On Thighs Says Kuch Ghav Nishan Chod Jaate Hain | थाई पर लगी चोट को लेकर बोलीं Malaika Arora, कहा

Malaika Arora on her Injury: फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा किसी ने किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वहीं बीते दिनों मलाइका अपने पैर पर लगी चोट को लेकर खूब सुर्खियों में रही. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जहां एक्ट्रेस की थाई पर नीले रंग का एक बड़ा निशान देखने को मिला.
वहीं इस निशान को देखने के बाद यूजर्स ने कई तरह के सवाल भी उठाए. लोगों का यह कहना था कि इस चोट को छुपाने की बजाय मलाइका इसे फ्लॉन्ट क्यों कर रही हैं. वहीं अब मलाइका ने इन सवालों का जवाब दे दिया है.
थाई पर अपनी Injury को लेकर बोलीं मलाइका अरोड़ा
हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने अपने इस चोट को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि वह एक जगह बहुत बुरी तरह से गिर गई थीं. इस वजह से मुझे चोट लगी और ये निशान पड़ा. इसमें छुपाने जैसी कोई बात नहीं है.
कहा- कुछ घाव निशान छोड़ जाते हैं
मलाइका आगे कहती हैं कि मैं इसे छुपा नहीं सकती थी. अगर ऐसा करती तो ये और भी ज्यादा खराब हो जाता. इसलिए मैंने शॉर्ट पहने ताकि ये जल्द से जल्द रिकवर हो सके. वहीं मलाइका ने आगे ये भी कहा कि ‘लोग गिरते हैं और चोट लगती है. हमें बस खुद को फिर से उठाना आना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए. वहीं कुछ घाव निशान नहीं छोड़ते और कुछ छोड़ जाते हैं… यही लाइफ है.
वहीं हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपना 48वां जन्मदिन मनाया था. इस साल एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे गर्ल गैंग के साथ नहीं बल्कि दुबई में अर्जुन कपूर के साथ सेलिब्रेट किया.
ये भी पढ़ें: Tiger 3 Salman Khan Fees: ‘टाइगर 3’ के लिए Salman Khan ने वसूली इतनी मोटी रकम! फीस जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन