Mallika Sherawat Celebrated her birthday first time in Mumbai share video | मल्लिका शेरावत ने मुंबई में पहली बार सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, एक्ट्रेस ने झलक दिखाते हुए लिखा

Mallika Sherawat Birthday Celebration Video: मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं. बॉलीवुड में कुछ टाइम काम करने के बाद, अभिनेत्री लॉस एंजिल्स चली गई थीं और सुर्खियों से दूर हो गई थीं. फिर वे कुछ हॉलीवुड में नजर आईं. वहीं एक्ट्रेस ने कई साल बाद हाल ही में विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो से बॉलीवुड में कमबैक किया है. फिलहाल मल्लिका मुंबई में हैं. उन्होंने हाल ही में अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट किया इसे अपना अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन भी बताया. एक्ट्रेस अपने इंस्टा अकाउंट पर भी अपने बर्थडे सिलेब्रेशन की वीडियो शेयर की हैं.
मल्लिका शेरावत में मुंबई में पहली बार सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे
बता दें कि मल्लिका ने मुंबई में पहली बार अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. एक्ट्रेस ने इसकी झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वीडियो में मल्लिका मल्टी कलर के आउटफिट में बेहद प्यारी लग रही हैं. वे अपनी गाड़ी से उतरती हुई नजर आती हैं और फिर वे खूब स्माइल के साथ पैप्स के लिए पोज देती हैं. इसके बाद एक्ट्रेस केक कट करती हैं और पैप्स को खिलाती हैं. वहीं पैप्स भी एक्ट्रेस को केक खिलाते हुए नजर आते हैं.मल्लिका इस दौरान खूब तस्वीरें भी क्लिक कराती हैं.
अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का ये वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मुंबई में फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेशन और ये अब तक का बेस्ट था, इसे और भी यादगार बनाने के लिए मीडिया को थैंक्यू.”
‘मर्डर’ से स्टार बन गई थीं मल्लिका शेरावत
24 अक्टूबर, 1976 को हरियाणा के हिसार में जन्मी, मल्लिका ने टीवी एड्स और लैक टुनू जैसे म्यूजिक वीडियो के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2002 में बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिर मर्डर में इमरान हाशमी के साथ खूब इंटीमेट सीन देकर एक्ट्रेस काफी पॉपुलर हो गई थीं. ये फिल्म हिट रही थी. इसके बाद मल्लिका प्यार के साइड इफेक्ट्स, शादी से पहले और वेलकम जैसी फिल्मों में नजर आईँ और वह रातों-रात स्टार बन गई थीं.
ये भी पढ़ें: प्यार के लिए शोबिज छोड़ने को तैयार थीं रवीना टंडन, फिर इस एक्टर के धोखे ने बदला फैसला