खेल

Australia England 3rd Test AUS Vs ENG Ashes 2023 Latest Stats Record Sports News

AUS vs ENG Stats: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में 2-1 से आगे है. वहीं, इस सीरीज में कई बड़े रिकार्ड बने. ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में 18 छक्के लगे. यह एशेज इतिहास में पांचवी बार हुआ है, जब मैच में 18 या उससे अधिक छक्के लगे हो. एशेज के मैच में सबसे ज्यादा छक्के साल 2013-14 में लगे थे. इस साल एडिलेड में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने 21 छक्के जड़े थे. इसी साल पर्थ में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने 19 छक्के लगाए.

हेडिंग्ले में बने कई बड़े रिकार्ड…

वहीं, बेन स्टोक्स टेस्ट इतिहास के तीसरे कप्तान बन गए हैं, जिसके पहले 17 टेस्ट मैचों में सभी मैचों के नतीजे आए हो. अब तक बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने 12 मुकाबले जीते हैं, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा हेडिंग्ले के मैदान पर इंग्लैंड की लगातार पांचवीं टेस्ट जीत है. इंग्लैंड टीम साल 2018 के बाद से लगातार इस मैदान पर 5 टेस्ट जीत चुकी है. साथ ही बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पांचवी बार टेस्ट मैचों में 250 रनों से अधिक का लक्ष्य हासिल किया, जो कप्तान के तौर पर सर्वाधिक है. कप्तान के तौर पर महेन्द्र सिंह धोनी, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा ने क्रमशः 4 और 3-3 मुकबालों में 250 रनों से अधिक का लक्ष्य हासिल किया. बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने 5 में से 4 बार 4.50 या उससे अधिक रन रेट के साथ 250 या उससे अधिक रन बनाकर मैच जीता है.

हेडिंग्ले में और क्या-क्या रिकार्ड बने?

हेडिंग्ले में 6ठी बार किसी टीम ने टेस्ट मैचों में 250 रन चेज किए. जबकि सबसे ज्यादा बार 250 या उससे अधिक रन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चेज हुए हैं. जबकि सिडनी में 4 बार टीमों ने 250 या उससे अधिक रनों का पीछा किया है. इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक टेस्ट मैचों में सबसे कम गेंदों पर हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. हैरी ब्रूक ने टेस्ट फॉर्मेट में 1058 गेंदों पर हजार रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, पारी के आधार पर देखें तो हैरी ब्रूक ने 17 पारियों में यह आंकड़ा छुआ. जबकि इंग्लैंड के लिए सबसे कम पारियों में टेस्ट मैचों में हजार रन बनाने का रिकार्ड हरबर्ट सुटक्लिफे के नाम दर्ज है. इस खिलाड़ी ने महज 12 पारियों में हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया था.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023: PCB की जिद के कारण एशिया कप के शेड्यूल में फिर देरी! जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

ENG vs AUS: इंग्लैंड ने सीरीज हार का संकट टाला, तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को दी पटखनी, बेकार गया स्टार्क का पंजा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button