Mallikarjun Kharge Appointed Pradesh Mahila Congress President In 5 States Bihar Rajasthan Jammu Kashmir

Pradesh Mahila Congress Presidents: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां सभी प्रमुख राजनीतिक दल कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने 5 राज्यों में प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इसमें बिहार, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा जैसे राज्य शामिल हैं.
कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, “माननीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्षों की नियुक्ति की है. जिसमें आंध्र प्रदेश के लिए लम थंतिया कुमारी, बिहार के लिए सरवत जहां फातेमा, जम्मू-कश्मीर के लिए शमीमा रैना, त्रिपुरा के लिए शरबानी घोष चक्रवर्ती और राजस्थान के लिए राखी गौतम को नियुक्त किया गया है.”
ये भी पढ़ें: Rajasthan: राखी गौतम को बनाया प्रदेश महिला कांग्रेस का अध्यक्ष, चुनाव से पहले पार्टी ने किया बदलाव