Mamta Kulkarni Reveal reson why she choose to become Mahamandaleshwar of Kinnar Akhara in Maha Kumbh 2025

Mamta Kulkarni: पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 24 जनवरी, 2025 को प्रयागराज में महाकुंभ में अपनी आध्यात्मिक यात्रा शुरू करने के बाद से सुर्खियों में छाई हुई हैं. अभिनेत्री के राज्याभिषेक समारोह के साथ उन्हें किन्नर अखाड़े में ‘महामंडलेश्वर’ बनाया गया है. उन्होंने कथित तौर पर पवित्र संगम पर पिंडदान किया है.
ममता कुलकर्णी क्यों चुनी गईं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर?
अब, ममता ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा और किन्नर अखाड़े के ‘महामंडलेश्वर’ चुने जाने के बारे में बात की. अपने राज्याभिषेक समारोह के बाद विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों से बात करते हुए, अभिनेत्री ने कहा, “मुझसे पूछा गया, लेकिन आज मुझे महाशक्ति ने आदेश दिया है कि मुझे ये चुनना है. आज मुझे 23 साल हो जाएंगे ध्यान और टैप करते हुए. मेरी काफी परीक्षा ली गई, हर प्रकार के प्रश्न से मैं पास हो गई, तब जाके मुझे महामंडलेश्वर उपाधि प्राप्त हुई.” महामंडलेश्वर बनाए जाने के दौरान ममता की आंखों से झर झर आंसू बह रहे थे.
‘महामंडलेश्वर’ बनने के बाद ममता कुलकर्णी ने बदला अपना नाम
बता दें कि किन्नर अखाड़े की ‘महामंडलेश्वर’ बनने के बाद ममता ने नया नाम ‘श्री यमाई ममता नंद गिरि’ रख लिया गै., महामंडलेश्वर दशनामी संप्रदाय के हिंदू भिक्षुओं के लिए आरक्षित एक विशेष उपाधि है. इसका मुखिया सनातन धर्म का प्रसार करता हैं. किन्नर अखाड़ा की स्थापना 2015 में हुई थी और यह ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को आध्यात्मिक क्षेत्रों में शामिल करने के लिए समर्पित है.
एएनआई से बातचीत में, लक्ष्मी नारायण ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर नियुक्त किए जाने के बारे में खुलकर बात की और कहा, “किन्नर अखाड़ा ममता कुलकर्णी (पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री) को महामंडलेश्वर बनाने जा रहा है. उनका नाम श्री यामाई ममता नंदगिरि रखा गया है. जैसा कि मैं यहां बात कर रहा हूं, सभी अनुष्ठान चल रहे हैं. वह किन्नर अखाड़ा और मेरे साथ पिछले डेढ़ साल से संपर्क में हैं. अगर वह चाहें तो उन्हें किसी भी भक्ति पात्र का किरदार निभाने की इजाजत है हम किसी को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने से नहीं रोकते हैं,”
ममता कुलकर्णी प्रोफेनल लाइफ
90 के दशक में ममता कुलकर्णी सबसे ज्यादा डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में से एक थीं. करण अर्जुन, चाइना गेट, तिरंगा, आशिक आवारा, क्रांतिवीर, बाजी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, पुलिसवाला गुंडा और कई अन्य फिल्मों से ममता ने लाखों दिलों पर राज किया. हालांकि, ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी के साथ नाम जुड़ने के बाद उनका करियर आगे नहीं बढ़ सका था.
ये भी पढ़ें:-Shahid Kapoor कपूर का कई बार टूटा दिल, अब छलका दर्द, ‘देवा’ एक्टर बोले- ‘जब आप किसी से प्यार करते हो तो…’