मनोरंजन

Mandira Bedi Remembers Husband Raj Kaushal On His Birth Anniversary Shared Emotional Post | Mandira Bedi: पति राज कौशल की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं मंदिरा बेदी, बच्चों के साथ कराया हवन, बोलीं

Mandira Bedi Husband Raj Kaushal: मंदिरा बेदी ने अपने पति राज कौशल को उनके जन्मदिन पर याद किया. उन्होंने अपने बच्चों के साथ घर पर हवन किया. अपने पति राज कौशल की जयंती पर मंदिरा बेदी ने अपने बच्चों – वीर और तारा के साथ घर पर हवन किया. अभिनेत्री ने खुलासा किया कि इस दिन ने उन्हें उस दिन को मनाने का मौका दिया जब वह दुनिया में आये थे. बता दें कि मंदिरा के पति का 2021 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. 

मंदिरा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति राज कौशल की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी एक तस्वीर पोस्ट की. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट में मंदिरा ने लिखा, “15 अगस्त, आपका जन्मदिन राज. हमने आपका और आपके दुनिया में आने का दिन भी मनाया”. मंदिरा ने स्टोरी पोस्ट की जिसमें वह अपने बच्चों के साथ हवन में नजर आ रही थीं.

30 जून 2021 में दिल का दौरा पड़ने से राज का हुआ था निधन

बता दें कि मंदिरा के दो बच्चे हैं. उन्होंने 19 जून, 2011 को अपने बेटे वीर बेदी कौशल को जन्म दिया था. नौ साल बाद मंदिरा और राज ने चार साल की लड़की तारा को गोद लिया और 2020 में अपने परिवार में शामिल किया. 

राज का 30 जून 2021 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनकी अचानक डेथ होने से सभी को झटका लगा. अभिनेत्री ने एक प्यार भरे नोट के साथ उन्हें याद किया. उन्होंने लिखा, “2 साल. हमें आपकी याद आती है.. आपका लाइफ में होना ही मेरे लिए सबकुछ था. आपको हम रोजाना याद करते हैं.

पहले एक इंटरव्यू में मंदिरा ने खुलासा किया था, “मेरी लाइफ में जैसा हम चाहते थे वैसा नहीं हुआ. इसमें भी, कुछ भगवान की मर्जी होगी. भगवान के सामने अब मैं अपना सिर झुकाती हूं”.

उन्होंने आगे कहा कि वह अपने बच्चों को एक पॉजिटिव, खुशहाल और प्यार भरा घर’ देना चाहती हैं और काफी स्ट्रगल के बाद वह शांति की उस जगह पर पहुंच गई है जहां से उसे ‘डिरेल’ करना आसान नहीं है.

 

यह भी पढ़ें:  KBC 15: वो सवाल जिसका गलत जवाब देकर 80 हजार हार गए बिहार के अंशु, क्या आपको पता है सही जवाब?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button