sitaare zameen par aamir khan reveals major update on his role as basketball coach politically incorrect character | ‘सितारे जमीन पर’ में गुलशन बनकर सबसे भिड़ेंगे आमिर खान, बोले

Sitaare Zameen Par Update: आमिर खान की अपमकिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर फैंस में काफी बज है. फिलहाल फिल्म का कोई पोस्टर या स्टार कास्ट की डिटेल्स सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज हो सकती है. इस बीच आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ में अपने रोल को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है. सुपरस्टार ने बताया है कि उनका रोल ‘तारे जमीन पर’ वाले कैरेक्टर से बिल्कुल उल्टा होगा.
फैन क्लब इन चाइना को दिए एक हालिया इंटरव्यू में आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ में अपने रोल का खुलासा किया है. उनके इंटरव्यू की ये क्लिप एक्स पर वायरल है. फिल्म के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा- ‘मैं अभी एक फिल्म, सितारे जमीन पर’ में काम कर रहा हूं जो लगभग तैयार है. ये ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. थीम के हिसाब से ये दस कदम आगे है. ये उन लोगों के बारे में है जो दिव्यांग हैं.’
‘मेरे किरदार का नाम गुलशन है लेकिन…’
आमिर खान ने आगे कहा- ‘ये प्यार, दोस्ती और जिंदगी के बारे में है. तारे जमीन पर ने आपको रुलाया था लेकिन ये फिल्म आपको हंसाएगी. ये एक कॉमेडी है लेकिन थीम वही है. अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा- ‘तारे जमीन पर में मेरा किरदार निकुंभ था, जो एक बहुत ही सेंसिटिव इंसान है. इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम गुलशन है लेकिन उसकी पर्सनैलिटी निकुंभ से बिल्कुल अलग है. वो बिल्कुल भी सेंसिटिव नहीं है.’
बास्केटबॉल कोच बनेंगे आमिर खान
सुपरस्टार आगे कहते हैं- ‘वो बहुत असभ्य है, पॉलिटिकली इनकरेक्ट है और वो सभी की बेइज्जती करता है. अपनी पत्नी और मां से लड़ता है. वो एक बास्केटबॉल कोच है और वो अपने सीनियर कोच की पिटाई करता है. वो बहुत सारी इंटरनल इशूज वाला इंसान है और कहानी ये है कि वो फिल्म के साथ कैसे बदलता है. स्पेक्ट्रम में ये लोग उसे कैसे सिखाते हैं कि एक अच्छा इंसान कैसे बनना है.’