खेल

manish pandey and ashrita shetty separated deleted pics instagram yuzvendra chahal dhanshree divorce

Manish Pandey, Ashrita Shetty: पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के तलाक की काफी खबरें सामने आ रही हैं. मोहम्मद शमी का तलाक हुआ, फिर शिखर धवन भी अपनी वाइफ से अलग हुए. कुछ वक्त पहले हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक हुआ. अब पिछले कई दिनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की चर्चा है. इस बीच एक और भारतीय क्रिकेटर के रिश्ते में दरार की खबर सामने आई है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेटर मनीष पांडे के रिश्ते में भी खटास चल रही है. मनीष पांडे और उनकी वाइफ अर्शिता शेट्टी का रिश्ता सही नहीं चल रहा है. यहां तक कहा जा रहा है कि दोनों ने इंस्टाग्राम से फोटोज़ भी डिलीट कर दिए हैं. वैसे, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मनीष पांडे और अर्शिता शेट्टी के रिश्ते में दरार काफी वक्त पहले से है. 

ताजा रिपोर्ट की मानें तो मनीष पांडे और अर्शिता दोनों ने ही सोशल मीडिया से अपनी शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. अर्शिता और मनीषा ने इंस्टाग्राम से एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है. वैसे, मनीष पांडे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन वह अपनी पत्नी के साथ कई तस्वीरें शेयर करते थे. हालांकि, अब उन्होंने उन तस्वीरों को डिलीट कर दिया है. 

चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार 

बता दें कि पिछले कई दिनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबरें आ रही हैं. हालांकि, दोनों ने खुद अभी अलग होने का एलान नहीं किया है, पर दोनों में से किसी ने भी तलाक को अफवाह भी नहीं बताया है. दोनों इशारों-इशारों में प्रतिक्रिया दे चुके हैं. हाल ही में चहल नशे में धुत भी दिखे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. 

TOI ने अपनी एक रिपोर्ट में एक करीबी सूत्र के हवाले से चहल और धनश्री के तलाक को सच बताया था. TOI को सूत्रों ने बताया था कि चहल और धनश्री का तलाक तय है. हाल ही मेन भारतीय लेग स्पिनर को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ घूमते देखा गया था. उसके बाद धनश्री ने एक पोस्ट साझा करके बताया कि पिछले कुछ दिन उनके और उनके परिवार के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. उन्होंने अपने आलोचकों पर तंज कसते हुए बताया कि लोग बिना तथ्यों के उनके चरित्र पर उंगलियां उठा रहे हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button