Manoj Bajpayee Break Silence On Joining Politics Reveals Why He Met With Lalu Prasad Yadav

Manoj Bajpayee Politics: बिहार से ताल्लुक रखने वाले मशहूर बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि वो कभी राजनीति के क्षेत्र में नहीं जाएंगे. बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, ‘मैं राजनीति के क्षेत्र में बिल्कुल भी शामिल नहीं हो रहा हूं. जब मैं पिछली बार बिहार आया था और लालू प्रसाद जी और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिला था तो लोग अपनी सुविधा के अनुसार एक निष्कर्ष पर पहुंचने लगे थे, उन्होंने अनुमान लगाया कि मैं पॉलिटिक्स ज्वाइन कर लूंगा. ये तो 200 फीसदी तय है कि मैं राजनीति में नहीं आऊंगा… इसका सवाल ही नहीं उठता.’
आपको बता दें कि एक्टर ने लालू प्रसाद से पिछले साल 18 सितंबर को पटना में उनके घर 10 सर्कुलर रोड पर मुलाकात की थी. दोनों के बीच मुलाकात के बारे पता तब चला जब तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की थी. तीन राष्ट्रीय और चार फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम कर चुके वाजपेयी ने कहा, ‘‘मैं एक अभिनेता हूं और अभिनेता ही रहूंगा… राजनीति में शामिल होने का सवाल कहां उठता है.’’
नई फिल्म नीति लाने की बिहार सरकार की योजना के बारे में पूछे जाने पर एक्टर ने कहा, ‘राज्य सरकार को तुरंत नई फिल्म नीति पेश करनी चाहिए. अगर इसे जल्द से जल्द लागू किया जाता है तो राज्य, इसके कलाकारों और यहां की जनता को उचित मंच मिलेगा.’
बताते चलें कि अभिनेता अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘‘सिर्फ एक बंदा काफी है’’ के प्रचार के सिलसिले में पटना में थे. उन्होंने इस फिल्म में वकील का किरदार निभाया है जो निडर होकर एक शक्तिशाली तांत्रिक का सामना करता है. अपनी फिल्म ‘‘सिर्फ एक बंदा काफी है’’ देखने का लोगों से अनुरोध करते हुए वाजपेयी ने कहा, ‘‘लोगों को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. यह फिल्म एक सामान्य व्यक्ति के सामने आने वाले संघर्षों और चुनौतियों को उजागर करती है, परिवर्तन लाने और न्याय पाने में एक व्यक्ति की शक्ति और प्रभाव को उजागर करती है.’’
ये भी पढ़ें- बेटियों ने Karanvir Bohra और पत्नी टीजे सिद्धू को कमरे में कर दिया बंद, यूजर्स बोले- घोर कलयुग