मनोरंजन

Manoj Bajpayee once took liquor by mistaken before Film shooting know incident

दरअसल मनोज बाजयेपी कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया कि उनको लेकर रूमर्स फैले थे कि वे शूटिंग से पहले वोडका शॉट लेते हैं. एक्टर ने इसके बाद ये भी बताया कि आखिर में वे सेट पर क्या पीते थे.

दरअसल मनोज बाजयेपी कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया कि उनको लेकर रूमर्स फैले थे कि वे शूटिंग से पहले वोडका शॉट लेते हैं. एक्टर ने इसके बाद ये भी बताया कि आखिर में वे सेट पर क्या पीते थे.

अपनी फिल्म ‘जोरम’ के सेट से एक घटना को याद करते हुए, मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया, “जब मैं जोरम की शूटिंग कर रहा था, तो मेरी एक को-स्टार जो न्यूकमर थीं वह मेरे पास आईं. उन्होंने कहा, 'सर, मुझे आपके साथ काम करने में बहुत मजा आ रहा है.' उसने आगे कहा, “ सर आप हर टेक से पहले वोडका शॉट लेने के ले फेमस हैं.”

अपनी फिल्म ‘जोरम’ के सेट से एक घटना को याद करते हुए, मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया, “जब मैं जोरम की शूटिंग कर रहा था, तो मेरी एक को-स्टार जो न्यूकमर थीं वह मेरे पास आईं. उन्होंने कहा, ‘सर, मुझे आपके साथ काम करने में बहुत मजा आ रहा है.’ उसने आगे कहा, “ सर आप हर टेक से पहले वोडका शॉट लेने के ले फेमस हैं.”

इसके बाद मनोज ने हैरानी जताते हुए अपनी को-स्टार से कहा , 'कौन सा शॉट?' मैं हार्ड शराब भी नहीं पीता.

इसके बाद मनोज ने हैरानी जताते हुए अपनी को-स्टार से कहा , ‘कौन सा शॉट?’ मैं हार्ड शराब भी नहीं पीता.”

मनोज बाजपेयी ने आगे बताया कि उनकी को-स्टार ने उन्हें फिर याद दिलाया कि वह हर कुछ घंटों में एक छोटी बोतल से कुछ पीते हैं जिससे लोगों को लगता है कि वे शराब पीते हैं.

मनोज बाजपेयी ने आगे बताया कि उनकी को-स्टार ने उन्हें फिर याद दिलाया कि वह हर कुछ घंटों में एक छोटी बोतल से कुछ पीते हैं जिससे लोगों को लगता है कि वे शराब पीते हैं.

मनोज ने आगे बताया, “मैंने कहा, 'क्या तुम क्रेजी हो? यह होम्योपैथिक दवा है.' मनोज ने कहा लोग सोचते हैं कि मैं वोडका शॉट लेने के बाद सेट पर जाता हूं, ये तो शराबी है कबाबी है.'

मनोज ने आगे बताया, “मैंने कहा, ‘क्या तुम क्रेजी हो? यह होम्योपैथिक दवा है.’ मनोज ने कहा लोग सोचते हैं कि मैं वोडका शॉट लेने के बाद सेट पर जाता हूं, ये तो शराबी है कबाबी है.’

बता दें कि हाल ही में मनोज बाजपेयी की फिल्म द फैबल आई थी. इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है. ये फिल्म यूके में प्रेस्टिजियस लीड्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है.

बता दें कि हाल ही में मनोज बाजपेयी की फिल्म द फैबल आई थी. इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है. ये फिल्म यूके में प्रेस्टिजियस लीड्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है.

इस बारे में बात करते हुए, मनोज बाजपेयी ने कहा, “द फैबल का हिस्सा बनकर और इसे विश्व स्तर पर दर्शकों के बीच गूंजते हुए देखकर मैं इनक्रेडिबली सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा लीड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतना न सिर्फ हमारी फिल्म की जीत है बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए गौरव का क्षण है. मुझे उम्मीद है कि द फ़ेबल दुनिया भर के लोगों को प्रेरित और प्रभावित करती रहेगी.''

इस बारे में बात करते हुए, मनोज बाजपेयी ने कहा, “द फैबल का हिस्सा बनकर और इसे विश्व स्तर पर दर्शकों के बीच गूंजते हुए देखकर मैं इनक्रेडिबली सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा लीड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतना न सिर्फ हमारी फिल्म की जीत है बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए गौरव का क्षण है. मुझे उम्मीद है कि द फ़ेबल दुनिया भर के लोगों को प्रेरित और प्रभावित करती रहेगी.”

बता दें कि मनोज बाजपेयी अब जल्द ही द फैमिली मैन 3 में नजर आएंगे. इस सीरीज के दोनों पार्ट काफी हिट रहे थे. अब फैंस को तीसरे पार्ट की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. कहा जा रहा है कि सीजन 3 साल 2025 की शुरुआत में रिलीज हो सकता है. हालांकि इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.

बता दें कि मनोज बाजपेयी अब जल्द ही द फैमिली मैन 3 में नजर आएंगे. इस सीरीज के दोनों पार्ट काफी हिट रहे थे. अब फैंस को तीसरे पार्ट की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. कहा जा रहा है कि सीजन 3 साल 2025 की शुरुआत में रिलीज हो सकता है. हालांकि इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.

Published at : 18 Nov 2024 09:17 AM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button