manoj bajpayee revealed he has self doubt on himself that he is not good physically

Manoj Bajpayee On Looks: मनोज बाजपेयी आमतौर पर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. कभी अपनी फिटनेस तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर वे अक्सर चर्चा में आ जाते हैं. ‘बैंडिट क्वीन’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले मनोज बाजपेयी आज हिंदी सिनेमा का बड़ा नाम बन गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी फिल्मों और वेब सीरीज से लोगों का मनोरंजन करने वाले एक्टर खुद सेल्फ डाउट के शिकार रहते हैं?
इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा कि वे अपने लुक्स को लेकर सोचते हैं कि वे अच्छे नहीं दिखते. उन्होंने कहा- ‘मैं हमेशा कहता हूं कि फिजिकल चैलेंजेस जैसे दाढ़ी रखना, ये वो फिजिकल चैलेंजेस हैं जिनसे हमें बाहर निकलना होता है. लेकिन हमें हर हाल में जो चीड चाहिए वो है मेंटल सेटअप.’
‘मुझे महसूस होता है कि मैं अच्छा नहीं हूं…’
मनोज ने आगे कहा- ‘मैं हमेशा सेल्फ डाउट से जूझ रहा होता हूं. श्योर नहीं रहता और आपको पता है सेल्फ डाउट होना बहुत मुश्किल है. उस वक्त बहुत मुश्किल होती है जब मुझे महसूस होता है कि मैं अच्छा नहीं हूं. अगर ये हो रहा है तो आप पैनिक होना शुरू हो जाते हैं.’
मनोज बाजपेयी को असल पहचान ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से मिली. इसके बाद ‘द फैमिली मैन’ से मिले फेम ने उन्हें कामयाबी के नए मुकाम पर पहुंचा दिया. इन दिनों एक्टर अपनी सीरीज ‘द फैबल’ के बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किए जाने को लेकर सातवें आसमान पर हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार अपनी वेब सीरीज ‘द किलर सूप’ में दिखाई दिए थे. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इससे पहले वे फिल्म ‘जोरम’ और ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Watch: कार्तिक आर्यन से मिलने 1160 किलोमीटर साइकिल चलाकर मुंबई पहुंचा फैन, एक्टर के पांव छूकर लिया आशीर्वाद