मनोरंजन

Manoj Kumar के निधन पर श्रद्धांजलि दे रहा Bollywood, जानिए कब किया जाएगा एक्टर का अंतिम संस्कार?


<p>Manoj Kumar, Bollywood के एक iconic actor और director, आज दुनिया को अलविदा कह गए. Reports के मुताबिक मनोज कुमार, जिन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता है, उनका अंतिम संस्कार मुंबई में होगा. मनोज कुमार के बेटे Kunal Goswami ने confirmation की कि उनका अंतिम संस्कार 5 अप्रैल, शनिवार को सुबह 11:00 बजे किया जाएगा। अंतिम संस्कार समारोह विले पार्ले में नानावटी अस्पताल के सामने पवन हंस में होगा. देशभक्ति के किरदार निभाने के लिए मशहूर मनोज कुमार ने 4 अप्रैल, 2025 को सुबह 4:03 बजे अंतिम सांस ली. कई बेहतरीन classic films देने वाले bollywood icon का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. अस्पताल द्वारा जारी किए गए medical certificate के अनुसार, Manoj Kumar की मौत Heart Related Complication &amp; Decompensated liver cirrhosis के कारण हुई था.</p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button