मनोरंजन
Manoj Kumar death Late actor given state honors Funeral will be at 11.30 see pictures


मनोज कुमार का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच गया है. वहीं इस दौरान उनके परिवार वाले काफी गमगीन नजर आए और उनकी पत्नी काफी भावुक दिखीं.

वहीं मनोज कुमार को उनके घर पर राजकीय सम्मान दिया गया.

मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से लपेटा गया.

उन्हें राजकीय सम्मान के साथ 21 तोपों की सलामी भी दी गई.

मनोज कुमार के अंतिम दर्शनों के लिए इस दौरान फैंस और करीबियों की भारी भीड़ नजर आई.

मनोज कुमार के अंतिम दर्शनों के लिए अशोक पंडित भी पहुंचे थे.

मनोज कुमार का अंतिम संस्कार 11.30 बजे किया जाएगा.
Published at : 05 Apr 2025 11:16 AM (IST)
Tags :