manu bhaker on fitness fit hain to hit hain amid rohit sharma fat row controversy | Manu Bhaker: रोहित शर्मा को कहा गया था मोटा, अब मनु भाकर बोलीं

Manu Bhaker on Fitness: भारत में पिछले दिनों एथलीटों के फिट रहने का मुद्दा सुर्खियों में रहा है. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ‘मोटा’ बोला गया था. मगर रोहित ने गजब की फील्डिंग और दमदार बैटिंग के सहारे कई बार आलोचकों का मुंह बंद किया है. इस बीच भारत की ओलंपिक स्टार मनु भाकर ने फिटनेस के विषय पर बड़ा बयान दिया है. मनु भाकर ने कहा है कि एक एथलीट के लिए फिटनेस से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं होता.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए मनु भाकर ने कहा, “फिट हैं तो हिट हैं. मैं फिटनेस से बड़ा कुछ नहीं मानती हूं. स्वस्थ खाना और एक स्वस्थ जीवन यापन करना हमारे देश की परंपरा रही है. हमारे पूर्वज खेतों में काम किया करते थे, वो मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत मजबूत हुआ करते थे. मैं मानती हूं कि मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना बहुत जरूरी है. रोजमर्रा के जीवन में हम थोड़ा समय तो अपने लिए निकाल ही सकते हैं. फिटनेस पर काम करने से बीमारियां हमसे दूर रहती हैं. मैं सभी से आग्रह करती हूं कि अपने शरीर को फिट रखने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालिए.”
मनु भाकर इस साल 2 बड़े टूर्नामेंट में लेंगी हिस्सा
पेरिस ओलंपिक्स में भारत के लिए 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर साल 2025 में दो बड़े टूर्नामेंट्स में भाग लेने वाली हैं. अप्रैल में 2 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेले जाने हैं. एक ब्यूनस आयर्स में खेला जाएगा, दूसरा पेरु में होगा. इसी साल वर्ल्ड चैंपियनशिप भी खेली जानी है, लेकिन मनु भाकर फिलहाल बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहतीं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि पेरिस ओलंपिक्स के बाद उन्होंने लंबा ब्रेक लिया, नेशनल चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाई थीं. बता दें कि हाल ही में उन्होंने नेशनल ट्रायल्स में शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरी थीं.
यह भी पढ़ें: