खेल

manu bhaker recreates mohabbatein movie amitabh bachchan iconic parampara dialogue manu bhaker kbc16 episode

Manu Bhaker in KBC 16: पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के लिए दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आईं मनु भाकर ने कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन में शिरकत की. उनके साथ कुश्ती में पदक जीतने वाले अमन सहरावत भी आए. इस खास एपिसोड को ‘जीत का जश्न’ नाम दिया गया था, जहां दोनों ओलंपिक एथलीटों के साथ अमिताभ बच्चन ने भी खूब ठहाके लगाए. मगर इस बीच मनु भाकर द्वारा बोला गया एक फिल्मी डायलॉग खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल मनु भाकर ने दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की तारीफ में कहा कि उन्होंने बहुत समय पहले ‘मोहब्बतें’ फिल्म देखी थी इस मूवी को याद करते हुए मनु ने कहा, “मैं काफी समय पहले एक फिल्म देखी थी. उसमें आपने कहा था, ‘परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन, ये हमारे गुरुकुल के तीन स्तंभ हैं. इन तीनों के आधार पर हम आपका आने वाला कल बता सकते हैं.” इसके जवाब में अमिताभ ने खुशी बताते हुए कहा कि, ‘ये हमारी ही फिल्म का डायलॉग था.’

मनु भाकर और अमन सहरावत ने इस खास एपिसोड में कुल 25 लाख रुपये जीते. दूसरी ओर 2024 में KBC का 16वां सीजन चल रहा है और अमिताभ बच्चन इस शो का चेहरा बन चुके हैं. इस बीच तीसरे सीजन में शो के होस्ट शाहरुख खान रहे थे, लेकिन उसे फैंस ने कुछ खास पसंद नहीं किया था. मगर 2007 के बाद अमिताभ बच्चन निरंतर इस शो को होस्ट करते रहे हैं.

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक्स की महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा था. दूसरी ओर अमन सहरावत पुरुषों की 57 किलोग्राम कैटेगरी कुश्ती प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल हुए थे.

यह भी पढ़ें:

PAK vs ENG: अपने ही देश में नहीं खेल पाएगा पाकिस्तान? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर अहम अपडेट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button