मनोरंजन

smriti biswas narang passes away at age of 100 last rites hansal mehta pays tribute

Smriti Biswas Narang Dies: हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 100 साल की उम्र में अंतिम सास ली. महाराष्ट्र के नासिक शहर में बुधवार, 3 जुलाई 2024 को उनके घर पर ही उनका निधन हो गया. फिल्म मेकर हंसल मेहता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

स्मृति 28 साल पहले ही अपनी ईसाई मिशनरी बहन के साथ रहने के लिए मुंबई से नासिक में शिफ्ट हो गई थीं. अपने आखिरी दिनों में वे गरीबी से जूझती रहीं. 1930 से अपना फिल्म करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस ने 1960 के दशक तक कई अच्छी फिल्मों में काम किया. इनमें ‘नेक दिल’, ‘अपराजिता’ और ‘मॉडर्न गर्ल’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

Image

हंसल मेहता ने दी श्रद्धांजलि
फिल्म मेकर हंसल मेहता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए स्मृति बिस्वास को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्ट्रेस की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ लिखा है- शांति से और एक खुशहाल जगह पर चले जाइए, प्रिय स्मृतिजी. हमारी जिंदगी को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद. RIP स्मृति बिस्वास.’


चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू
स्मृति बिस्वास ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. उन्होंने बंगाली फिल्म संध्या से डेब्यू किया उसके बाद कई फिल्मों में नजर आई. एक्ट्रेस ने कई दिग्गज फिल्म मेकर्स के साथ काम किया जिनमें गुरु दत्त, वी शांताराम, मृणाल सेन, बिमल रॉय, बीआर चोपड़ा और राज कपूर जैसे नाम शामिल हैं.

 

Image

 

शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग
स्मृति ने कई लीजेंड एक्टर्स के साथ फिल्मों में काम किया. वे देव आनंद, किशोर कुमार और बलराज साहनी के साथ पर्दे पर नजर आईं. आखिरी बार उन्हें हिंदी फिल्म मॉडल गर्ल (1960) में देखा गया. इसके बाद उन्होंने फिल्म मेकर एसडी नारंग से शादी कर ली और एक्टिंग को अलविदा कह दिया स्मृति के दो बेटे राजीव और सत्यजीत हैं.

ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Worldwide Collection: 700 करोड़ क्लब में ‘कल्कि 2898 एडी’ की दमदार एंट्री, ‘सालार’ को पछाड़ बनाया ये रिकॉर्ड



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button