उत्तर प्रदेशभारत

गजब! जिस काम के लिए 2 साल से काट रहा था चक्कर, कानपुर DM के आदेश पर 2 मिनट में हुआ

गजब! जिस काम के लिए 2 साल से काट रहा था चक्कर, कानपुर DM के आदेश पर 2 मिनट में हुआ

एक्शन में कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह.

एक पुरानी कहावत है कि सरकारी विभागों के चक्कर काटते काटते जूते घिस जाते हैं. यह बात आम जनता को तो अच्छे से पता है, लेकिन गुरुवार को इसका उदाहरण खुद शहर के जिलाधिकारी को देखने को मिला. शहर का एक उद्यमी अपने जायज काम के लिए सरकारी दफ्तर के दो साल से चक्कर काट रहे थे. हर बार एक नया बहाना बनाकर उनको टरका दिया जाता था, लेकिन जब मामला डीएम के सामने आया और उन्होंने संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई तो वही काम दो मिनट में हो गया. इतनी तेजी देखकर खुद डीएम भी हैरान रह गए.

कानपुर में उद्योग बंधु की कुछ समय पहले बैठक चल रही थी. उसमें शहर के उद्यमी मोहित गुप्ता ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को अवगत कराया कि बिल्हौर तहसील में उनका एक मामला तकरीबन दो साल से लंबित है. सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के बावजूद उनको दौड़ाया जा रहा है. दरअसल, उनके पिता की मृत्यु वर्ष 2022 में हुई थी. पिता के स्थान पर अभिलेखों में उनका नाम निदेशक के रूप में अंकित किया जाना था. इस संबंध में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी (आरओसी) भी 2022 में तहसील में प्राप्त कराई गई थी. इसके बावजूद आज तक यह काम नहीं हो पाया.

उद्यमी मोहित गुप्ता को ऑफिस बुलाया था

गुरुवार को डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने उद्यमी मोहित गुप्ता को अपने ऑफिस बुलाया. इसके बाद डीएम ने तहसीलदार बिल्हौर को आदेश दिया कि इस मामले का तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जाए. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि निस्तारण करने के बाद उनको अवगत भी कराया जाए.

DM के आदेश पर 2 मिनट में हो गया काम

डीएम के इस आदेश के बाद बिल्हौर तहसील में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मोहित गुप्ता के मामले का निस्तारण करके डीएम को अवगत कराया गया. जो काम दो साल से नहीं हो रहा था वो काम दो मिनट में होता देख खुद डीएम भी हैरान रह गए. उद्यमी मोहित गुप्ता ने इसके लिए डीएम का आभार भी व्यक्त किया.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button