Milkipur By-Election Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

08 Feb 2025 07:05 AM (IST)
मिल्कीपुर उपचुनाव रिजल्ट 2025: सपा सांसद की साख दांव पर
फैजाबाद लोकसभा सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद पहले मिल्कीपुर सीट से विधायक थे. उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई और उनके बेटे को सपा ने उपचुनाव में उतारा है. ऐसे में इस सीट पर सपा सासंद की साख दांव पर है.
08 Feb 2025 06:58 AM (IST)
Milkipur Election Result 2025: अखिलेश ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अखिलेश यादव ने फर्जी मतदान का आरोप लगाया था. मतदान के दिन सपा प्रमुख ने कहा था कि पीठासीन अधिकारी फर्जी वोटिंग कराने का लक्ष्य पूरा कर रहे हैं.
08 Feb 2025 06:50 AM (IST)
Milkipur By-Election Result 2025: कहां होगी मतगणना?
मतगणना राजकीय इंटर कॉलेज में होगी. जीआईसी परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बैरिकेडिंग भी लगाई गई है. मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
08 Feb 2025 06:44 AM (IST)
Milkipur Election Result: कितने राउंड में पूरी होती मतगणना?
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. मतों की गिनती कुल 30 राउंड में पूरी होगी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है.
08 Feb 2025 06:34 AM (IST)
Milkipur Election Result 2025: कांग्रेस ने नहीं उतारे थे प्रत्याशी
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे थे. कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार का समर्थन किया है. वहीं बसपा ने भी अपने प्रत्याशी नहीं उतारे.
08 Feb 2025 06:29 AM (IST)
Milkipur Election Result 2025: क्यों हुआ इस सीट पर उपचुनाव?
यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सपा ने जीत दर्ज की थी और अवधेश प्रसाद विधायक बने थे. अवधेश प्रसाद फैजाबाद से लोकसभा के लिए चुने गए और यह सीट खाली हो गई. जिस कारण यहां उपचुनाव कराया गया.
08 Feb 2025 06:25 AM (IST)
Milkipur Election Result 2025: कितने फीसदी हुई थी वोटिंग?
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 65.35 फीसदी मतदान हुआ था. वोटिंग 5 फरवरी को हुई थी. कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
08 Feb 2025 06:17 AM (IST)
Milkipur By-Election Result 2025: बीजेपी और सपा के बीच मुकाबला
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच मुकाबला है. बीजेपी से चंद्रभानु पासवान और सपा से अजीत प्रसाद चुनावी मैदान में हैं.
08 Feb 2025 06:11 AM (IST)
Milkipur Result 2025: कितने बजे शुरू होगी वोटों की गिनती?
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज को घोषित किए जाएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.