खेल

virat kohli fan bihar student marksheet goes viral with roll number 18 class rcb bihar exam

Virat Kohli Fan: क्रिकेट फैंस अक्सर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए सीमाएं लांघ देते हैं. अब विराट कोहली के एक जबरा फैन का मामला सामने आया है, जो बिहार का निवासी है. दरअसल एक स्कूल के बच्चे की मार्कशीट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उसने अपना नाम ‘विराट कोहली’ बताया है और यहां तक कि उसने अपनी मां का नाम भी वही बताया है जो विराट की मां का नाम है.

वायरल हो रही इस मार्कशीट में इस बच्चे ने अपना नाम विराट कोहली, मां का नाम सरोज कोहली, पिता का नाम प्रेम नाथ कोहली और स्कूल का कोड ’18 RCB’ लिखा है. 18, विराट कोहली का जर्सी नंबर है. चूंकि कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हैं, इसलिए उस लड़के ने परीक्षा में अपनी क्लास का नाम ‘RCB’ लिखा है. रोल नंबर 18 है और शिफ्ट की जगह ओपनिंग लिखा हुआ है क्योंकि कोहली आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हैं.

इसके अलावा जिन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 4 विकल्प दिए जाते हैं. उनमें इस बच्चे ने जबरदस्त क्रिएटिविटी दिखाते हुए इस तरह से गोले भरे हुए हैं, जिन्हें मिलाकर ’18 RCB’ का जोड़ बन रहा है. इस मार्कशीट पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने इस बच्चे के प्रति चिंता जताई है क्योंकि इस तरह का व्यवहार सभी सीमाओं को लांघने जैसा लगता है.

यह ऐसा पहला मौका नहीं है जब विराट कोहली के किसी फैन ने अजीबोगरीब काम करके सुर्खियां बटोरी हैं. कुछ समय पहले एक फैन ने तमिलनाडु में तीखी बहस के बाद रोहित शर्मा के एक प्रशंसक को मौत के घाट उतार दिया था. हद तो तब हो गई जब लोगों ने इस मार्कशीट के कारण विराट कोहली को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया क्योंकि RCB अब तक ट्रॉफी नहीं जीत सकी है, वहीं इस बच्चे को भी इस हरकत के लिए फेल ही किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

‘विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलना चाहिए…’, CAS के फैसले से पहले बोले सौरव गांगुली



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button