mira kapoor shares special post on husband shahid kapoor birthday says happy birthday to My Sun And Moon | शाहिद कपूर के बर्थडे पर पति के लिए मीरा कपूर ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट, लिखा

Shahid Kapoor Birthday: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपने फैंस को कभी इंप्रेस करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटोज शेयर करके कपल गोल्स देते रहते हैं. मीरा और शाहिद कभी भी एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने का मौका नहीं छोड़ते हैं. एक-दूसरे के बर्थडे पर दोनों स्पेशल पोस्ट शेयर करते हैं. 25 फरवरी को शाहिद कपूर ने अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. शाहिद के बर्थडे पर मीरा ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. जो वायरल हो रहा है.
मीरा ने शाहिद के साथ क्यूट सेल्फी शेयर की है. ये फोटो उनके वेकेशन की है. मीरा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे टू माई सन एंड मून. यूनिवर्स आप पर चमकता रहे.’ मीरा ने तीन फोटोज शेयर की हैं जिसमें से एक उनकी और शाहिद की सेल्फी है. उसके बाद सूरज और चांद की फोटोज हैं.
फैंस ने किया कमेंट
मीरा के पोस्ट पर फैंस कमेंट करके शाहिद को बर्थडे विश कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे सर. वहीं दूसरे ने लिखा- शाहिद सर आप शानदार हो. कुछ फैंस शाहिद को नेशनल क्रश बता रहे हैं. एक ने लिखा- लड़कियों के नेशनल क्रश को हैप्पी बर्थडे.
शाहिद कपूर ने कुछ समय पहले बॉलीवुड बब्ल्स को दिए इंटरव्यू में मीरा राजपूत से शादी के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा- हमेशा अपनी पत्नी को हां कहो. शुरुआत में मैं कई बार ना कहता था. आठ साल के स्ट्रगल के बाद मुझे एहसास हुआ कि वो लड़ाई नहीं लड़नी चाहिए जो आप जीत ना सकें. पत्नी हमेशा ठीक होती है, ओके?
वर्कफ्रंट की बात करें तो वैलेंटाइन वीक में शाहिद कपूर की तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया रिलीज हुई थी. इस रोमांटिक फिल्म में शाहिद के साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आईं हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. अभी भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है.
ये भी पढ़ें: डेनिम लुक में कैटरीना कैफ ने एयरपोर्ट पर ली स्टाइलिश एंट्री, एक्ट्रेस की सादगी पर फिदा हुए फैंस