मनोरंजन

mira rajput shared mother in law neelima azeem dance video said Can anyone do better than her | शाहिद कपूर की मां नीलिमा का डांस देखकर हैरान रह गईं मीरा राजपूत, कहा

Mira Rajput Shared Neelima Azeem Dance Video: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर फिल्मी घराने से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता पंकज कपूर एक्टर और मां नीलिमा अजीम दिग्गज सितारें हैं. वहीं शाहिद ने शादी किसी एक्ट्रेस से नहीं बल्कि मीरा राजपूत से की है जिनका बॉलीवुड से कोई रिश्ता नहीं है. लेकिन इसके बावजूद मीरा राजपूत की पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है.

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती हैं. दोनों को एक साथ देखना हमेशा से ही फैंस के लिए काफी ख़ास होता है. अक्सर ही यह जोड़ी फैंस को कपल गोल्स देती हैं. अक्सर ही मीरा शाहिद के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है. हालांकि हाल ही में उन्होंने अपनी सास के एक टैलेंट की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है.

सास का डांस देख हैरान हुई मीरा
बता दें कि मीरा राजपूत के अपनी सास नीलिमा अजीम संग बेहद अच्छे संबंध हैं. सास बहू की यह जोड़ी एक ख़ास बॉन्ड शेयर करती हैं. हाल ही में मीरा सास नीलिमा अजीम का डांस देखकर हैरान रह गईं और उनके डांस की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने नीलिमा का डांस वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी में लगाया है.

मीरा ने की सास नीलिमा के डांस की तारीफ़

शाहिद कपूर की मां नीलिमा का डांस देखकर हैरान रह गईं मीरा राजपूत, कहा- इनसे अच्छा कोई कर सकता है क्या?

वीडियो में आप देख सकते है कि नीलिमा अजीम सफेद रंग के सलवार सूट में नजर आ रही हैं. वे इसमें कथक स्टेप कर रही हैं. उनका डांस देखकर मीरा भी बेहद खुश नजर आईं. मीरा ने इस क्लिप को अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाते हुए लिखा था कि, ” “क्या कोई उसके जैसा नृत्य कर सकता है! @neliimazeem।”


शाहिद के पिता से तलाक लें चुकी हैं नीलिमा

बता दें कि नीलिमा अजीम बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. नीलिमा जब महज 16 साल की थी तब उनकी शादी 22 साल के बॉलीवुड एक्टर पंकज कपूर से हुई थी. शादी के बाद दोनों बेटे शाहिद कपूर के माता-पिता बने थे. लेकिन नीलिमा और पंकज ने बाद में तलाक लेकर अपना रिश्ता खत्म कर लिया था.


तीन शादी कर चुकी हैं नीलिमा

नीलिमा अजीम ने पंकज कपूर से तलाक लेने के बाद दो शादी और की थी लेकिन उनकी ये दोनों शादियां भी नहीं चली. पंकज कपूर के बाद उनकी शादी राजेश खट्टर से हुई थी. राजेश से भी उन्होंने तलाक ले लिया था. बता दें कि नीलिमा और राजेश का एक बेटा है जिसका नाम ईशान खट्टर हैं. ईशान खट्टर बॉलीवुड एक्टर हैं. नीलिमा ने तीसरी शादी साल 2004 में रजा अली खान से की थी और साल 2009 में दोनों अलग हो गए थे.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Results 2024: कंगना रनौत की जीत, स्मृति ईरानी हारीं, जानें सेलिब्रिटी कैंडिडेट्स में किसकी जीत, किसकी हार



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button