मनोरंजन

mirzapur 3 actor Pankaj Tripathi on Panchayat actor pankaj jha comment know details

Pankaj Tripathi on Pankaj Jha: 28 मई को ‘पंचायत 3’ आई थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. इस सीरीज में विधायक जी का रोल पंकज झा ने निभाया था और उन्होंने भी कई जगहों पर इंटरव्यू दिया. ‘पंचायत’ के प्रमोशन के दौरान पंकज झा ने किसी सवाल पर कहा था कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ वाला रोल पंकज त्रिपाठी को मिल गया था. इसके साथ भी उन्होंने कुछ बातें कही थीं जिसका जवाब अब पंकज त्रिपाठी ने दिया है.

‘मिर्जापुर 3’ के प्रमोशन में पंकज त्रिपाठी अलग-अलग जगहों पर इंटरव्यू दे रहे हैं. इसपर जब उनसे बताया गया कि पंकज झा की बातों पर वो क्या कहेंगे तो पंकज त्रिपाठी ने जवाब भी दिया है. चलिए बताते हैं ‘मिर्जापुर’ एक्टर ने क्या कहा?


‘पंचायत 3’ एक्टर पंकज झा ने क्या कहा था?

‘पंचायत 3’ के प्रमोशन के दौरान पंकज झा ने कहा था कि पंकज त्रिपाठी ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर वाला रोल ले लिया था. जबकि फाइनल वो खुद कर गए थे. पंकज झा ने कहा था कि पंकज त्रिपाठी ने अपने संघर्ष के दिनों को मीडिया में काफी विस्तार से और नमक-मिर्ची लगाकर बताया है. उन्होंने रोमेंटिसाइज किया था. मनोज बाजपेयी की चप्पल चुराई थी ये सबकुछ ग्लैमराइज करने जैसी चीजें स्ट्रगल का पार्ट होता है ये सब कहने की बातें नहीं होती हैं.

‘मिर्जापुर 3’ एक्टर पंकज त्रिपाठी ने क्या जवाब दिया?

‘मिर्जापुर 3’ के प्रमोशन में बिजी पंकज त्रिपाठी ने पंकज झा की उस बात पर पलटवार किया. पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘मैंने कभी अपने स्ट्रगल को रोमेंटिसाइज नहीं किया है. ना मैंने अपने संघर्ष के दिनों को ग्लैमराइज किया और ना रोमेंटिसाइज किया. मैंने अपने संघर्ष के दिनों से लोगों को इंस्पायर करने की कोशिश की थी बस.’


एक्टर ने आगे कहा, ‘मैंने अपनी जर्नी की है तो मैंने कहा कि मेरी पत्नी कमाती थी और मैं काम ढूंढता था. मैंने कभी नहीं कहा कि गमछा पहनकर अंधेरी स्टेशन के बाहर सोया. मैंने अपने संघर्ष के दिनों से बस लोगों को इंस्पायर करने की कोशिश करता हूं और आगे भी करूंगा. कोई मेरे बारे में कुछ भी कहता है मुझे फर्क नहीं पड़ता.’

यह भी पढ़ें: आशा भोसले की वजह से डूब गया था इस पॉपुलर सिंगर का करियर? बाद में बदलने पड़े रास्ते! लेकिन फिर…जानें किस्सा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button