खेल

rajasthan royals captain sanju samson does not want ms dhoni to retire after ipl 2025 says at event in mumbai

Sanju Samson on MS Dhoni: IPL 2025 की शुरुआत होने में अब करीब 1 महीने का समय बचा है. संभव है कि ये सीजन एमएस धोनी का बतौर प्लेयर अंतिम सीजन होगा, कुछ दिनों में धोनी अपना अभ्यास भी शुरू करेंगे. बुधवार को एमएस धोनी और संजू सैमसन मुंबई में आयोजित एक मंच पर नजर आए. इस दौरान संजू ने धोनी को लेकर ऐसा कुछ कहा, जो सभी का दिल जीत लेगा.

एमएस धोनी IPL के शुरूआती सीजन से खेल रहे हैं. अपनी कप्तानी में वह सीएसके को 5 बार चैंपियन बनवा चुके हैं. उन्होंने 2022 में टीम की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंपी थी लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद धोनी ने एक बार फिर कप्तानी संभाली. 2024 से पहले एक बार फिर धोनी ने कप्तानी छोड़ी और ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान नियुक्त किया गया. धोनी को लेकर पिछले 3-4 सीजन से अटकलें रही कि वह उस सीजन के बाद रिटायरमेंट लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

संजू सैमसन ने कहा, “मुझे यहां धोनी से सीखना है.”

संजू सैमसन और एमएस धोनी मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पहुंचे थे. दोनों एक मंच पर थे. इस दौरान संजू सैमसन ने कहा, “मुझे यहां अपने गुरु (MS Dhoni) से सीखना है. जब माही भाई आईपीएल में खेलने आते हैं तो लोग बात करते हैं कि क्या वह रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं? मैं बस यही सोचता हूं कि अभी नहीं, वह थोड़ा और खेलें.

फिटनेस और उम्र की वजह से लेना पड़ सकता है धोनी को आईपीएल से सन्यास

जहां तक एमएस ​​धोनी के रिटायरमेंट की बात है, तो उनकी उम्र और फिटनेस ही दो ऐसी चीजें हैं जो उनके आईपीएल करियर पर विराम लगा सकती हैं. CSK के पूर्व कप्तान पिछले कुछ सालों से घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं. 2023 में उनकी सर्जरी भी हुई है.

धोनी पिछले कुछ सीजन से बेहद कम गेंदें खेलने के लिए ही मैदान पर आते हैं, हालांकि इस दौरान ही फैंस का उत्साह सबसे अधिक होता है. पिछले दो आईपीएल सीजन में धोनी ने सिर्फ 130 गेंदों का सामना किया है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button